चुरूताजा खबर

सुलभता के लिए स्थानीय भाषा में जानकारी देने का प्रयास करें – साख

सुजानगढ़ एडीएम साख ने किया शिविर का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं, दिए आवश्यक दिशा- निर्देश

चूरू, सुजानगढ़ एडीएम भागीरथ साख ने मंगलवार को बीदासर पंचायत समिति की सारंगसर ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। साख ने कहा कि विभागों के प्रतिनिधि ग्रामवासियों को स्थानीय भाषा में योजनाओं जानकारी देने के प्रयास करें ताकि अधिकाधिक संख्या में लाभान्वित हो सके। ग्रामवासियों को कैम्प में शामिल योजनाओं के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में समुचित जानकारी दी जाए तथा संभावित लाथार्थियों का पंजीकरण किया जाए।

नायब तहसीलदार मुकेश सिहाग ने बताया कि शिविर की व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार सवेरे बीदासर पंचायत समिति की लुहारा ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित किया गया। शिविर के दौरान संबंधित 17 फ्लैगशिप योजनाओं से संबंधित जिला एवं उपखंड स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों ने ग्रामीणजनों को योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया। उन्होंने बताया कि शिविरों के दौरान पात्र महिलाओं को उज्ज्वला गैस योजना के अंतर्गत कनेक्शन जारी किए गए।

एडीएम भागीरथ साख, तहसीलदार मुकेश सिहाग सहित अधिकारियों ने ग्राम पंचायत के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, कलाकारों, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों, राजीविका महिला सदस्यों को प्रशस्ति- पत्र एवं मेमेंटो देकर सम्मानित किया तथा उपस्थित ग्रामीणों व कर्मचारियों को विकसित भारत के संकल्प की शपथ दिलवाई। इस दौरान सीबीईओ चरण सिंह, डॉ सरदार सिंह रेवाड़, सारंगसर सरपंच विक्रम राणा, लुहारा सरपंच नरेन्द्र बेनीवाल, सुरेश कुमार जानू, रघुवीर सिंह, राकेश राणा, अंकित कुमार, डॉ दीपक कुमावत, उषा टेलर, रामावतार शर्मा, किशनाराम, विकास, रामचंद्र, बबिता, संगीता, प्रियंका, देशराज, मुकेश, कमला, हनुमान सिंह, श्रीराम कूकना, रेवंत गोदारा, ललिता सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button