झुंझुनूताजा खबर

एन.सी.सी. के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में सेठ मोतीलाल (पी.जी.) महाविद्यालय का उत्कृष्ट प्रदर्शन

स्थानीय सेठ मोतीलाल (पी.जी.) महाविद्यालय की एन.सी.सी. ईकाई का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर ढ़ाढ़ण में दिनांक 25 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक आयोजित किया गया। इस शिविर में चुरू, झुंझुनूं, गुढ़ा, तारानगर, सादुलपुर, रामगढ़ आदि महाविद्यालय के केडसेट्स ने भाग लिया। इस शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जैसे बॉलीवाल, रस्साकशी, पेटिंग, फायरिंग आदि। बॉलीवाल व रस्साकशी के मैच का फाईनल मुकाबला लोहिया महाविद्यालय चुरू व सेठ मोतीलाल महाविद्यालय के मध्य रहा जिसमें महाविद्यालय की टीम ने प्रतिद्धन्दी को दोनों ही मैच में 2-1 के रोमांचक मुकाबले में हराया। इसी क्रम में फायरिंग प्रतियोगिता में महाविद्यालय के केडेट सचिन ने प्रथम, अमित ने द्वितीय व दीपक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फायरिंग की गल्र्स केडेट्स की प्रतियोगिता में कोमल ओला ने प्रथम व संयोगिता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पेन्टिग प्रतियोगिता में महाविद्यालय केडेट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी.एस. रूहेला ने कम्पनी कमाण्डर डॉ. शीशराम जाट व समस्त केडेट्स को चैम्पियन बनने पर धन्यवाद दिया तथा ये बताया कि उक्त शिविर में प्रथम आना महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है। महाविद्यालय के निदेशक-सचिव जी.एल. शर्मा ने भी सभी एन.सी.सी. केडेट्स को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button