ताजा खबरपरेशानीसीकर

खनन माफियाओं को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

मकानों व दुकानों में आई दरारे

पाटन, गोगाजी महाराज मंदिर के पास चल रही माइंस में खनन माफियाओं द्वारा भारी ब्लास्टिंग करने से कोटपूतली रोड पर स्थित वार्ड नंबर 13 में दर्जनों मकानों व दुकानों में दरारें आ गई है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा घट सकता है। रविवार को दर्जनभर लोगों ने खनन एरिया में जाकर खनन माफियाओं से मिलना चाहते थे पर खनन माफिया वहां नहीं मिले। जानकारी अनुसार धर्मवीर यादव ने बताया कि खनन करने वाले लोग डीप होल कर हैवी ब्लास्टिंग सामग्री डालते हैं तथा ब्लास्टिंग करते हैं जिस कारण मकानों व दुकानों में दरारें आ गई है। इस बारे में वार्ड नंबर 13 के लोगों ने पूर्व में भी खनन माफियाओं को शिकायत की थी परंतु खनन माफियाओं द्वारा फिर भी उनकी बात को स्वीकार नहीं किया और भारी ब्लास्टिंग जारी रखी। जिसको लेकर लोगों में खनन माफियाओं के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिला। यादव ने यह भी बताया कि सुनील अग्रवाल, छगन मीणा, महेंद्र यादव, अभय सिंह यादव, कृष्ण कुमावत, अनिल जांगिड़ आदि के मकानों व दुकानों में दरारें आ गई है जिस कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा घट सकता है। वहीं छगन मीणा ने बताया की माइन्स पर कार्यरत मजदूर बदमाश किस्म के हैं तथा कभी भी कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। पुलिस में इनकी कोई आईडी भी नहीं दी होती है तथा नाहीं मकान मालिक इनसे कोई आईडी लेते हैं। उनको पता भी नहीं होता कि यह मजदूर कहा के हैं तथा इनके साथ कितने लोग रहते हैं। ऐसे में हमेशा भय का माहौल बना रहता है।

Related Articles

Back to top button