ताजा खबरसीकर

कश्मीर में धारा 370 हटाने पर मनाया जश्न

मोदी सरकार का फैसला ऐतिहासिक, डॉ. मुखर्जी को मिली सच्ची श्रद्धांजलि : शर्मा

सीकर, केन्द्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की घोषणा गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में किये जाते ही देशभर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस खुशी का इजहार शहरवासियों ने जाट बाजार में जोरदार आतिशबाजी कर मनाया। जानकारी देते हुए गिरीश प्रधान ने बताया कि ज्योंहि गृहमंत्री द्वारा कश्मीर में धारा 370 हटाने की घोषणा हुई, शहरवासी जाट बाजार में एकत्रित होने शुरू हो गये। इस दौरान लोगों ने जोरदार आतिशबाजी की और भारत माता के जयकारे लगाये। इस दौरान लोगों ने जहां हुए ‘बलिदान मुखर्जी – वो कश्मीर हमारा है’’, ‘नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद’ और ‘वन्दे मातरम्’ के नारे लगाये। इस फैसले का लोगों ने खुलकर समर्थन किया है तथा इसे मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला बताया। इस दौरान उपस्थित भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि धारा 370 को हटाने के लिए देश की जनता ने एक लम्बा आन्दोलन चलाया और जनसंघ के संस्थापक श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने इसके लिए संघर्ष करते हुए अपना बलिदान दे दिया। आज प्रधानमंत्री मोदी ने यह फैसला लेकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है। इस दौरान गिरधारीलाल शर्मा, भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुरेश फागलवा, गिरीश प्रधान, अनिल डोकवाल, भँवरप्रकाश शर्मा, रतनलाल सैनी, संजय नानी, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लोकेश सिंह राठौड़, महेन्द्र मोदी, प्रदीप मोदी, जयपाल सैनी, शीशराम, वीरेन्द्रसिंह दीपपुरा, जितेश शर्मा, गोपाल सैनी, अनुराग अग्रवाल, जयंत अग्रवाल, दिनेश भारतीय, राजेश जोशी, अजय जोशी, सूरजभानसिंह, नरेश सैन, गोपाल गाड़ोदा, रोहन अग्रवाल, श्याम सामीवाला सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button