झुंझुनूताजा खबरदेश विशेषशख्सियतहादसा

Video News – आज होगा शहीद कुलदीप सिंह का गार्ड ऑफ़ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार

सीडीएस बिपिन रावत के साथ हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए थे स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह

खेतड़ी(विजेन्द्र शर्मा)।तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार सुबह हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में झुंझुनूं के स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह भी शहीद हुए हैं। वे उपखंड के नजदीकी गाँव घरड़ाना गांव के रहने वाले थे। इंडियन एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर (Mi-17V5) को ग्रुप कैप्टन पीएस चौहान और को-पायलट कुलदीप सिंह उड़ा रहे थे। इस हादसे में सीडीएस बिपिन रावत की पत्नी समेत 11 अन्य अफसरों और जवानों की मौत हो गई है। शहीद कुलदीप सिंह का पार्थिव शरीर आज दोपहर 2 बजे उनके गांव पहुंचेगा जहा पर पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।

आपको बता दे कि कुलदीप राव 2013 में एयरफोर्स में भर्ती हुए थे। इससे पहले वह अपने पिता रणधीर सिंह राव के साथ रहकर मुंबई में ही बीएससी-आईटी की पढ़ाई की थी। 2 साल पहले ही उनकी शादी मेरठ की यशवनी ढाका के साथ 19 नवम्बर 2019 को हुई थी। उनकी एक बहन अभीता इंडियन कोस्ट गार्ड में डिप्टी कमांडेंट के पद पर कार्यरत है। मां कमला देवी गृहिणी है। हादसे के बाद से ही पैतृक गांव बुहाना के घरडाना खुर्द में गमगीन माहौल है। चचेरे भाई राजेंद्र राव ने बताया कि कुलदीप बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थे। सरल स्वभाव के कुलदीप बहुत ही मिलनसार थे। उन्हें क्रिकेट खेलने का शौक था। और बचपन से ही पायलट बनना उनका सपना था।

Related Articles

Back to top button