अपराधचुरूताजा खबर

Video News – लगातार हो रही लूट की घटनाओं से दहशत में लोग, अपराधी बेखौफ

दो घटनाएं पुलिस के कागजातों में दर्ज है, जबकि दो पीड़ित लोगों ने पुलिस में घटना को लेकर मामला दर्ज नहीं करवाया है

रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत ] क्षेत्र में लूट की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही है। बीते एक सप्ताह में चार लूट की वारदातें क्षेत्र में घटित हो चुकी है। दो घटनाएं पुलिस के कागजातों में दर्ज है, जबकि दो पीड़ित लोगों ने पुलिस में घटना को लेकर मामला दर्ज नहीं करवाया है। क्षेत्र में लगातार हो रही लूट की घटनाओं से लोग दहशत में है, वहीं आरोपी बेखोब होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। सोमवार की रात लूंछ फांटा के पास स्थित निजी स्कूल में पढ़ाने वाला वार्ड 27 का मोहम्मद सलीम स्कूल के हॉस्टल से अपने घर लौट रहा था कि देराजसर सड़क मार्ग पर सरकणा शक्ति मंदिर के पास पीछे से दो बाइक पर सवार होकर आए पांच-छह लोगों ने उसकी स्कूटी के टक्कर मार दी। जैसे ही स्कूटी रुकी, तो आरोपियों ने उस पर हॉकी से वार कर दिया तथा शॉल छीनकर उसका मुंह ढक दिया तथा थाप-मुक्कों से मारपीट कर जेब में रखे 26 हजार रुपए, पर्स, अन्य दस्तावेज एवं स्कूटी की चाबी छीन ली। घटना में युवक के सिर पर चोट भी आई। इसी दौरान एक कार आई, तो आरोपी वहां से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट भी दी है। वहीं 15 दिसंबर को चैनपुरा निवासी दूध व्यापारी से गांव लधासर के पास, 16 दिसंबर को रतनगढ़ के अमित ढाका के साथ घुमान्दा रोड़ स्थित आदर्श विद्या मंदिर के पास एवं राजू नामक व्यापारी के साथ लिंक रोड़ पर लूट की वारदातें हो चुकी है। इन घटनाओं में मोहम्मद सलीम एवं अनिल ढाका ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है, जबकि ओमप्रकाश व राजू ने पुलिस को घटना के संबंध में किसी भी प्रकार की रिपोर्ट नहीं दी।

Related Articles

Back to top button