चुरूताजा खबरशिक्षा

चूरू में एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन

द्वितीय राज बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन कैम्प कमाण्डेंट कर्नल एसएस यादव ने किया। कर्नल यादव ने बताया कि चार अक्टूबर तक चलने वाले इस कैम्प में लगभग छह सौ कैडेट्स को फायरिंग, मैप रीडिंग, फील्ड एंड बैटल क्राफ्ट, हैल्थ एण्ड हाईजीन ड्रील, आपदा प्रबंधन, विभिन्न प्रकार की सामाजिक सेवाओं का गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा। कर्नल यादव ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान व स्वच्छता ही सेवा कैम्प के माध्यम से प्रचारित प्रसारित कर सफल बनाने का आव्हान किया। साथ ही कैडेट््स की देश का एक सभ्य एवं जिम्मेदार नागरिक बनने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी ले. डा. बीएल मेहरा, ले. डा. सत्येन्द्र शर्मा, ले. शीषराम, केयर संजू शर्मा ने सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया। साथ ही सुबेदार मेजर यूके राय एवं समस्त पीआई स्टाफ ने कैम्प का सुचारू संचालन में सहयोग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button