ताजा खबरसीकर

बड़ोदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] केन्द्रीय संगठन अरेबिया, एनएफआरआरबीओ व एनएफआरआरीई के आहवान पर भारत सरकार के स्तर की राष्ट्रीय मांगो के लिए मंगलवार को बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक आफिसर्स एसोसिएशन, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एम्पलाईज एसोसिएशन एंव सेवानिवृत्त एसोसिएशन के नेतृत्व में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के प्रधान कार्यालयअजमेर पर एक दिवसीय धरना देकर बैंक अध्यक्ष के मार्फत वित सचिव, वित मन्त्रालय, भारत सरकार को मांगो का ज्ञापन प्रेषित किया।

धरने में सभी 12 क्षेत्रों से 218 कार्मिकों ने भाग लिया। एसोसिएशन ने भारतीय राष्ट्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना की जाकर संचालक बैंक से पूर्णतया मुक्त करने,उचित मैन पावर बनाकर नई भर्ती व पदोन्नति करने, पदोन्नति नियमों में संशोधन करने ,रिक्त 30000 पदों पर शीघ्र भर्ती करने, दैनिक,कैज्यूवल व पार्ट टाईम कर्मियों को स्थाई करने, सेवा नियमों, छुट्टी नियमों में संशोधन करने , वेतन समझौते के अनुसार सभी भत्ते व सुविधाओं की समानता ,पेंशन स्कीम 2018 की विसंगतियों को दूर करने, कम्प्यूटर वेतन बैंकिंग उधोग के समान लागू करने, अनुकम्पा नियुक्ति प्रभावी तिथि से लागू करने,सेवा नियमों के अनुसार मूल वेतन व मंहगाई भत्ते को जोडते हुए गे्रच्युटी का भुगतान की मांग की गई।

एसोसिएशन ने मांगों का समय रहते समाधान नहीं करने पर केन्द्रीय संगठन के आह्वान पर आन्दोलन के अगले चरण में 9 फरवरी को राज्य के नाबार्ड व भारतीय रिजर्व बैंक पर एक दिवसीय धरना, 23 फरवरी को एक दिवसीय राष्ट्रीय हड़ताल एवं 27 व 28 मार्च 2024 को दो दिवसीय हड़ताल की चेतावनी दी है। धरने में कुबेर सिंह मीणा अध्यक्ष आफिसर्स एसोसियेशन, जितेन्द्र भीचर महासिचव आफिसर्स एसोसियेशन, सुरेश माहिच संगठन सचिव आफिसर्स एसोसियेशन,अनिल सैनी प्रचार मंत्री आफिसर्स एसोसियेशन,भंवरलाल कड़ावसरा कानून मंत्री आफिसर्स एसोसियेशन,प्रेम कांटीवाल सचिव आफिसर्स एसोसियेशन,आरएस गुप्ता उपाध्यक्ष आफिसर्स एसोसियेशन, औंकारदास शर्मा अध्यक्ष एम्पलाईल एसोसियेशन,अजय चैधरी महासचिव एम्पलाईल एसोसियेशन,रामनिवास ताखर संगठन सचिव एम्पलाईल एसोसियेशन,निर्मल सिंह महरिया उपाध्यक्ष एम्पलाईल एसोसियेशन, सन्दीप कोषाध्यक्ष एम्पलाईल एसोसियेशन,दुष्यन्त चैधरी क्षेत्रीय पदाधिकारी आफिसर्स एसोसियेशन, रणजीत सिंह क्षेत्रीय पदाधिकारी एम्पलाईज एसोसियेशन, रामावतार शर्मा सचिव सेवानिवृत एसोसियेशन, लक्ष्मणसिंह मीणा उपाध्यक्ष सेवानिवृत एसोसियेशन ,सत्यनारायण छीपा, क्षेत्रीय संयुक्त सचिव क्षेत्रीय सेवानिवृत एसोसियेशन,शेरसिंह, क्षेत्रीय पदाधिकारी आफिसर्स एसोसियेशन, विजय सिंह नेहरा, क्षेत्रीय पदाधिकारी आफिसर्स एसोसियेशन, बृजेश काला, क्षेत्रीय पदाधिकारी आफिसर्स एसोसियेशन,अशोक कुमार मीणा, क्षेत्रीय पदाधिकारी आफिसर्स एसोसियेशन,अश्विनी नायक, क्षेत्रीय पदाधिकारी आफिसर्स एसोसियेशन, विजय कुमार स्वामी, क्षेत्रीय पदाधिकारी आफिसर्स एसोसियेशन, धमेन्द्र, क्षेत्रीय पदाधिकारी आफिसर्स एसोसियेशन, बृजेश मीणा, क्षेत्रीय पदाधिकारी आफिसर्स एसोसियेशन, अविनाश गौतम, क्षेत्रीय पदाधिकारी आफिसर्स एसोसियेशन, शिवकेश मीणा, क्षेत्रीय पदाधिकारी आफिसर्स एसोसियेशन, गोकुल शर्मा, क्षेत्रीय पदाधिकारी आफिसर्स एसोसियेशन, महेन्द्र सिंह मीणा, क्षेत्रीय पदाधिकारी आफिसर्स एसोसियेशन,कानाराम, क्षेत्रीय पदाधिकारी आफिसर्स एसोसियेशन, देवीलाल मेघवाल, क्षेत्रीय पदाधिकारी आफिसर्स एसोसियेशन, पवन कुमार विश्नोई, क्षेत्रीय पदाधिकारी आफिसर्स एसोसियेशन, कन्हैयालाल मेघवाल, महासचिव एससी/एसटी , रणजीतसिंह, क्षेत्रीय पदाधिकारी एम्पलाईज एसोसियेशन ,विजय बलौदा, क्षेत्रीय पदाधिकारी एम्पलाईज एसोसियेशन,पीयूष कांबले, क्षेत्रीय पदाधिकारी एम्पलाईज एसोसियेशन, मुरली मीणा, क्षेत्रीय पदाधिकारी एम्पलाईज एसोसियेशन,कृष्ण मुरारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी एम्पलाईज एसोसियेशन,राकेश मीणा, क्षेत्रीय पदाधिकारी एम्पलाईज एसोसियेशन, जयप्रकाश मीणा, क्षेत्रीय पदाधिकारी एम्पलाईज एसोसियेशन सहित पदाधिकारी सदस्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button