ताजा खबरसीकर

शेखावाटी में बेटियों को लेकर बदल रही है सोच

जाजोद ग्राम में घोड़ी पर बैठाकर लाडो की निकाली बंदोरी

जाजोद [अरविन्द कुमार ] शेखावाटी में बेटियों को लेकर लोगो की सोच बदल रही है। जिसके चलते क्षेत्र में बेटियों को घोड़ी पर बैठाने का नवाचार इन दिनों जोर पकड़ रहा है। ऐसा ही नजारा खंडेला पंचायत समीति के ग्राम जाजोद में देखने को मिला जिसमे पहली बार सोलंकी समाज ने बेटी को घोड़ी पर बैठाकर बंदोरी निकालकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश। सूरजाराम सोलंकी पिता व माता मेवा देवी ने अपनी बेटी निर्मला देवी की घोड़ी पर बिठाकर पूरे गाँव में डीजे के साथ बंदोरी निकाली। भाई बनवारी सोलंकी ने बताया कि बेटियों को कभी पराया धन नहीं मानना चाहिए, बेटियां समाज को परिपूर्ण बनाने में अपना अहम रोल अदा करती है। बेटियां बेटों से कम नहीं है। इस मौके पर सोलंकी परिवार के सभी सदस्य सहित दीपक, योगेश बराला (डिप्टी सिटीआई जयपुर) बबलू ,शंकर , विजय , हितेश ,धर्मेन्द्र सहित अनेक ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button