झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

तीन राज्यों के अध्यापकों ने शिक्षा की गुणवता पर किया मंथन

कैंब्रिज किड्स गार्डन पब्लिक स्कूल सिमनी में

बुहाना [सुरेंद्र डैला] केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर (सीबीएसई) की ओर से कैंब्रिज किड्स गार्डन पब्लिक स्कूल सिमनी में कार्यशाला का आयोजन किया। वैल्यू एजूकेशन विषय पर शिक्षा की गुणवत्ता पर मंथन किया। इस कार्यशाला में गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान के 55 अध्यापक शामिल हुए। मुख्य अतिथि डायरेक्टर रहीश यादव थे। अध्यक्षता प्रिसिंपल महेंद्रसिंह भाटी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया। कार्यशाला के विशेष वक्ता बिड़ला स्कूल पिलानी के राजन शर्मा ने वैल्यू एजूकेशन के विभिन्न आयाम पर चर्चा की। खेल गतिविधियों द्वारा शिक्षकों को बताया कि किस प्रकार हम बच्चों में वैल्यू एजूकेशन के मूल्यों को विकसित कर सकते है। कैंब्रिज जयपुर की श्रुति नानोता ने शिक्षण विधि को बेहतर बनाने के तरीकों के बारे में चर्चा की। मुख्य अतिथि यादव ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाओं से शिक्षक का आत्म मनोबल बढ़ता है तथा उन्हें नई तकनीकी माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने के तरीकों का भी ज्ञान होता है।

Related Articles

Back to top button