झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ 18 विद्यार्थी 90 {44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56}अंकों से पार

संस्कार स्कूल गुढ़ा गौड़जी में

संस्कार स्कूल गुढ़ा गौड़जी में सेकेंडरी परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहने पर विद्यालय में टॉप रहे विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों का आज माला पहनाकर एवं मुंह मीठा करवाकर सम्मान किया गया। संस्थान के चेयरमैन प्रहलाद राय बांगड़वा ने बताया कि विद्यालय में 18 विद्यार्थियों ने 90{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।जिनमे नीरज सैनी ने 95 .50, कोमल ने 94.30, दिगंबर ने 94.50, अनीसा ने 94.33, दीपक सैनी ने 94.17, नम्रता गिल ने 94.17 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय व समाज का नाम रोशन किया है। संस्था के प्रबंध निदेशक विरेंद्र प्रताप सोहू ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} रहा है जो विद्यालय के लिए एक गौरव की बात है। विद्यालय के कुल 255 विद्यार्थियों में से 199 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 56 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है| हिंदी माध्यम के प्रधानाचार्य श्री राम सिंह व अंग्रेजी माध्यम के प्रधानाचार्य पंकज मलिक ने बताया कि यह विद्यार्थियों एवं अध्यापकों की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों मूलचंद, रामजीलाल, ताराचंद खीचड़, रणजीत सिंह, विकास ओला, निलधर जांगिड़, मोहम्मद नदीम आदि का टॉप विद्यार्थियों की उपस्थिति में सम्मान किया गया | इस अवसर पर सचिव मनीष गुप्ता, विशाल सराफ, पिंटू बराला, जेपी बुडानिया, अरविंद सिसोदिया, नंदलाल, सही राम डूडी, नगेंद्र सिंह सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित था।

Related Articles

Back to top button