झुंझुनूताजा खबरराजनीति

झुंझुनूं जिले में आयोजित हुआ आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन

बगड़,सुलताना,और गुढ़ा विधानसभा के कार्यकर्ताओं की

झुंझुनू, आम आदमी पार्टी के राजस्थान मिशन 2023 के तहत चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा के नेतृत्व में चल रही विधानसभाओं की मीटिंगों के क्रम में आज बगड़,सुलताना,और गुढ़ा विधानसभा के कार्यकर्ताओं की मीटिंग सम्पन्न हुई जिसमें आप के जयपुर संभाग प्रभारी धर्मवीर सहारण ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया और मिशन 2023 के लिये सभी कार्यकर्ताओं को लग जाने का मंत्र दिया ,सहारण ने कहा कि आम आदमी पार्टी युवाओं के साथ है, बच्चों के साथ है, स्टूडेंट्स के साथ है,गरीबों के साथ है हिंदोस्तान में अब एक कहावत बन गई है गरीब हो तो दिल्ली का हो ताकि सम्मान से जीवन यापन कर सके,सहारण ने कहा कि दिल्ली से गरीबी हटा के रहेंगे,राजस्थान में युवाओं के साथ कांग्रेस भाजपा की सरकार धोखा करती है ।कभी पेपर लीक,कभी रिश्वत लेकर रोजगार,कभी भर्ती रद्द करना ये सब जब आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तब दिल्ली में लाखों युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया है यहां भी युवाओं को बेरोजगार नही रहने देंगे । संगठन निर्माण को लेकर सहारण ने कहा की आम आदमी पार्टी बूथ लेवल पे संगठन खड़ा करेगी और 2023 में कांग्रेस और बीजेपी का सफाया कर देगी जैसे दिल्ली और पंजाब में किया है । आम आदमी पार्टी युवा का रोजगार सुनिश्चित करेगी ,बेहतर शिक्षा ,स्वास्थ्य, सड़के सब तरीके राजस्थान का विकास करेगी । बगड़ में संवाद सम्मेलन की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य पंकज धनकड़ व् राजेंद्र धायल, आजम खान राठौड़ ने की एवम राजेंद्र महावर,अमित वशिष्ठ,पीयूष यादव,बिशनाराम झाझड़िया ,सीताराम कुमावत, प्रवीण कृष्णिया आदि नेता उपस्थित रहे । बगड़ में आयोजित कार्यकर्ता संवाद में प्रतापराम सैनी, सुरेश सैनी(डीसी), श्रवण कुमार चारणवास, शाहरुख मणियार, बाबुलाल मेघवाल इस्लामपुर, अभिषेक गर्वा इस्लामपुर, जाकिर बैग, लालचंद सैनी मंडेला करीब 300 नए लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की टोपी पहन कर । कार्यकम में जिला परिषद सदस्य पंकज धनकड़ ने कहा की सभी विधानसभा के सभी कार्यकर्ता ये संकल्प लेते है की 2023 में हर विधानसभा का विधायक आम आदमी पार्टी से ही होगा । बगड़ में कार्यकर्ता संवाद के आयोजक कृष्ण सांखला ने बताया कि आम आदमी पार्टी गांव-गांव, ढाणी-ढाणी और शहर-शहर में पहुंच रही है। तथा सभी कार्यकर्ताओं को आयोजक कमेटी में मौजूद आबिद खान माखर, प्रवीण कुमार सैनी, सलीम काजी ने धन्यवाद देते हुए मीटिंग का समापन किया।

Related Articles

Back to top button