चुरूताजा खबर

योजनाओं के प्रचार-प्रसार की दिशा में उपयोगी साबित होगी प्रदर्शनी – ओला

कहा-जिले की उपलब्धियां बेहतर ढंग से हुईं प्रदर्शित

जिला प्रभारी मंत्री ने सूचना केंद्र में जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

चूरू, राज्य के परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित सूचना केंद्र में जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। संभागीय आयुक्त एवं जिला प्रभारी सचिव डॉ नीरज के पवन, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। जिला प्रभारी मंत्री ने इस दौरान प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रदर्शनी में प्रदर्शित विभिन्न विभागों की उपलब्धियों, विकास कार्यों एवं नवाचारों का जायजा लेकर प्रदर्शनी की सराहना की। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले ने पिछले चार साल में अनेक उपलब्धियां अर्जित की हैं और अनेक नवाचार यहां हुए हैं। प्रदर्शनी में इन उपलब्धियों को बेहतरीन ढंग से दर्शाया गया है। सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन को दिलाने की दृष्टि से प्रदर्शनी काफी उपयोगी है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रदर्शनी देखनी चाहिए और सरकार की योजनाओं को जानना चाहिए। जागरुक युवाओं को योजनाओं का लाभ अन्य पात्र एवं जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का काम करना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रदर्शनी दिखाएं ताकि योजनाओं की जानकारी ज्यादा लोगों को मिले। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। योजनाओं के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार से ही उनकी पहुंच समाज के अंतिम छोर तक सुनिश्चित की जा सकती है।

संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने भी प्रदर्शनी की सराहना करते हुए निर्देश दिए कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस प्रदर्शनी का लाभ मिले, यह हमारी कोशिश होनी चाहिए। सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने प्रभारी मंत्री, प्रभारी सचिव एवं अन्य अतिथियों को जिला कलक्टर को प्रदर्शनी में लगाई गई उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर तक यह प्रदर्शनी जारी रहेगी। प्रदर्शनी में कोई भी व्यक्ति आकर इसका निःशुल्क अवलोेकन कर सकता है।

इस दौरान पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा, पूर्व बीसूका उपाध्यक्ष आसाराम सैनी, एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ पीआर मीणा, एसीईओ हरी राम चौहान, एएसपी राजेंद्र मीणा, डीवाईएसपी राजेंद्र बुरड़क, पूर्व उप प्रमुख सोहन लाल मेघवाल, जमील चौहान, विकास मील, पार्षद दीपिका सोनी, हेमंत सिहाग, एसडीएम निखिल कुमार, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, पीएचईडी प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति, डिस्कॉम एसई के के कस्वां, एसीपी मनोज गरवा, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार, बीसीएमओ डॉ जगदीश भाटी, डॉ अहसान गौरी, किशन उपाध्याय कृषि उपनिदेशक अजीत सिंह, नेहरू युवा केंद्र समन्वयक मंगल जाखड़, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ अशोक शर्मा, रोजगार विभाग की सुशीला कटाला, उद्योग विभाग की उजाला, एपीआरओ मनीष कुमार, रफीक चौहान, अरविंद भांभू, दलीप सरावग, हुणताराम इसराण, शिशपाल बुडानिया, इकबाल रूकनखानी, महबूब खान, हेमंत सैनी, तौफीक खान, ताराचंद मेघवाल, किशोर कुमार निर्वाण सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं नागरिक मौजूद रहे। प्रदर्शनी आयोजन में जसवंत सिंह, रामचंद्र गोयल, विक्रम सिंह मील, अभिषेक सरोवा, मंगेज सिंह, संजय गोयल, बजरंग मीणा, विजय रक्षक आदि ने सहयोगी भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button