चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू की कोविड-19 लैब से अति शीघ्र मिलेंगे नतीजे

बीडीके अस्पताल को मिली ऑटोमेटेड आरएनए एक्सट्रैक्शन मशीन

जयपुर एस एम एस अस्पताल के बाद झुंझुनू में ही उपलब्ध होगी यह मशीन

झुंझुनू, कोविड-19 महामारी के जांच के नतीजे अब झुंझुनू की आरटी पीसीआर लैब से अति शीघ्र ही मिलने शुरू हो जाएंगे । बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ एस के कालेर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश को दो ऑटोमेटेड आरएनए एक्सट्रैक्शन मशीनों की सौगात मिली है । इसमें जयपुर एसएमएस अस्पताल के बाद झुंझुनू के बीडीके अस्पताल को ही यह मशीन मिली है । जर्मनी से मंगाई गई इस मशीन से कोविड-19 की जांच के नतीजे अब एक चौथाई समय में ही मिलने लग जाएंगे । पहले जहां नतीजे मिलने में 3 से 4 घंटे का समय लगता था वहीं अब यह नतीजे 1 घंटे कुछ मिनट में ही मिल जाएंगे । पीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि बीडीके अस्पताल झुंझुनू की कोविड-19 में कार्यकुशलता को देखते हुए यह मशीन बीडीके अस्पताल को दी गई है । इससे पॉजिटिव हो या नेगेटिव दोनों ही नतीजे अति शीघ्र ही उपलब्ध हो जाएंगे ।

Related Articles

Back to top button