चुरूताजा खबर

स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित हो; ताकि आमजन के स्वास्थ्य के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ न हो – सांसद राहुल कस्वां

जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत कलेक्टर सिध्दार्थ सिहाग की उपस्थिति में अधिकारीयों के साथ बैठक

चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने चूरू जिला कलेक्टर कार्यालय में छूट्टी के दिन जल जीवन मिशन की प्रगति रिपोर्ट व जिले में पेयजल किल्लत को लेकर जिला कलेक्टर सिध्दार्थ सिहाग की उपस्थिति में अधिकारीयों के साथ बैठक कर विस्तृत चर्चा की। सांसद कस्वां ने कहा कि आपणी योजना फेज प्रथम के तहत्त तारानगर व चूरू तहसील, सादुलपुर के 27 गांव तथा सरदारशहर के 60 गांवों के लिये लगभग 850 करोड़ रू. का प्रोजैक्ट तैयार है। अत: लम्बित तकनीकी स्वीकृति को अतिशीघ्र अप्रूव करवाया जाये। गंदे पेयजल की सप्लाई को देखते हुए साहवा स्थित मुख्य फिल्टर प्लांट के नवीन निर्माण या जीर्णोध्दार का प्रस्ताव भेजा जाए ताकि आमजन को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति मिल सके। कर्मसाना व धन्नासर जहां से जिले की रतनगढ़, सुजानगढ़ व सरदारशहर तहसीलों में पेयजल आपूर्ति होती है; में नये पेयजल संग्रहण डैम करीब 350 करोड़़ रू. की लागत से निर्मित होनें हैं, अत: इनका भी प्रस्ताव अतिशीघ्र भिजवाया जाये।सांसद कस्वां ने बैठक में कहा कि इस गर्मी के मौसम में जिले भर में पेयजल की भारी किल्लत चल रही है। कई गांवों में तो महीनों से पानी नहीं आ रहा है, अत: जलदाय विभाग निर्धारित पेयजल सप्लाई के साथ-साथ टैंकरों से पानी सप्लाई की व्यवस्था करे। गांवों में बंद पड़े ट्यूबवेल की मरम्मत कर चालू किया जाये। सांसद राहुल कस्वां ने अधिकारीयों से कहा कि गंदे पानी की सप्लाई से जिले भर में बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। बीदासर, तारानगर से गंदे पानी की सप्लाई की बहुत खबरें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या को विशेष रूप से प्राथमिकता से लिया जाये और स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित हो; ताकि आमजन के स्वास्थ्य के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ न हो। जिला कलेक्टर कार्यालय में हुई इस बैठक में अपर मुख्य अभियंता, जलदाय विभाग के एसई सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button