चुरूताजा खबर

आभा आईडी के लिए सभी व्यक्तियों को प्रेरित करें – सिहाग

जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने दिये निर्देश,

कहा- आभा आईडी के लिये नियमित मॉनिटरिंग हो, जिले में 150 ग्राम पंचायतों को किया जायेगा टीबी मुक्त

चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा है कि आभा आईडी बनाने के लिए लक्षित समूह को लक्ष्य बनाकर काम करें तथा सभी व्यक्तियों को प्रेरित करेें।
जिला कलक्टर सिहाग ने मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक में आवश्यक निर्देश दिये। जिला कलक्टर सिहाग ने आयुष्मान भारत हैल्थ अकाउंट के तहत जिले में अब तक बनी आभा आईडी तथा टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले के सभी स्वयं सहायता समूह से जुड़े सभी व्यक्तियों की एक साथ ही आभा आईडी बनाई जाए। आभा आईडी के लिए नियमित मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट लें और सभी लक्षित वर्ग की आभा आईडी बनाया जाना सुनिश्चित हो। मौसमी बीमारियों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक एहतियात बरतें और उचित उपचार करें। सभी बीसीएमओ को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के लिये ब्लॉक स्तर पर 25 ग्राम पंचायतों का चयन कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनोज शर्मा ने साभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्क्रीनिंग में तेजी लाएं और आभा आईडी के लिए निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 3 लाख 18 हजार से अधिक व्यक्तियों की आभा आईडी बनाई गई है। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूह के साथ सरकारी कार्मिकों की आभा आईडी बनाई जा रही है। जिले में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत इस वर्ष 150 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान की शुरुआत 15 अगस्त से की जाएगी। टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के लिये पिछले वर्ष प्रत्येक ब्लॉक से पांच ग्राम पंचायतों का चयन कर जिले में 12 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करवाया गया। टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में चूरू जिला प्रदेश में अव्वल रहा है।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवकरण गुरावा ने बताया कि 100 दिवसीय कार्यक्रम के तहत आभा आईडी बनाई जा रही है। हमें 20 अगस्त तक निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करना है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी चिकित्सा अधिकारी जिम्मेदारी से काम करते हुए निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
बैठक में परिवार कल्याण के लक्ष्यों, अनिमिया मुक्त राजस्थान अभियान, टीकाकरण, मातृत्व स्वास्थ्य व मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा की गई।

मिशन इंद्रधनुष अभियान की तैयारियों की समीक्षा
जिला कलक्टर ने आगामी तीन माह में तीन चरणों में संचालित मिशन इंद्रधनुष अभियान की समीक्षा की। बैठक में आरसीएचओ डॉ. विश्वास मथुरिया ने बताया कि जिले में 7 अगस्त से 12 अगस्त तक पांच वर्ष तक के लेफ्ट आउट व ड्रॉप आउट बच्चों व गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण की इंटी यूविन पोर्टल के माध्यम से होगी।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अहसान गौरी, एपीआरओ मनीष कुमार, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी रतनगढ़ डॉ. संतोष आर्य, बीसीएमओ डॉ. मनीष तिवाड़ी, डॉ. मनोज झाझड़िया, डॉ. चंदन सुण्डा, डॉ. विकास सोनी, डॉ. जगदीश भाटी, डीपीएम आशीष खण्डेलवाल, संग्राम सिंह, जिला लेखा प्रबंधक सुरेन्द्र बराला, जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक राजकुमार बैरवा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

निक्षय मित्र योजना के पोस्टर का किया विमोचन
बैठक में जिला कलक्टर ने आओ निक्षय मित्र बने पोस्टर का विमोचन किया। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. वेदप्रकाश सातड़ा ने जिले के भामाशाह से टीबी मरीजों को पोषण सामग्री उपलब्ध करवाने हेतु निक्षय मित्र से जुड़ने का आव्हान किया।

Related Articles

Back to top button