ताजा खबरसीकर

दांता मे निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित

37 मरीजों की आंखों का आज किया जाएगा निःशुल्क ऑपरेशन

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] दांता कस्बे में गुरुवार को विशाल निशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया गया। स्व.श्री ताराचन्द कासलीवाल की स्मृति में उनके पुत्र राजेन्द्र कासलीवाल एवं जिला अंधता निवारण समिति जयपुर के सहयोग से शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर की टीम द्वारा पंसारी चितावत धर्मशाला दांता में निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर संयोजक पवन कुमार शर्मा ने बताया कि शिविर का उद्घाटन दांतारामगढ़ उपखण्ड अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने किया। एसडीएम मीणा ने कहा कि भामाशाहों के द्वारा समय समय पर ऐसे आयोजन करवाना जरूरी है जिससे कि किसी जरूरतमंद का ईलाज हो सके। शिविर के दौरान भामाशाह राजेन्द्र कासलीवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन की गांव में जब भी जरूरत हो तो मुझे बताए मैं हमेशा तैयार रहूंगा। शिविर में कुल 150 मरीजों का पंजीकरण हुआ। जांच के पश्चात कुल 37 मरीजों को ऑपरेशन के लिए शंकरा आई हॉस्पिटल की बस से जयपुर भेजा गया जिनका शुक्रवार को ऑपरेशन किया जायेगा। शिविर मे पूर्व सरपंच हरकचन्द जैन, उपसरपंच कैलाश चन्द कुमावत, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.अरुण जांगिड, भंवरलाल कुमावत, गोपाल स्वरूप, श्रीरामदास स्वामी, सुगनचन्द कासलीवाल, निशांत जैन, राजेन्द्र कुमावत, विजय कुमार कासलीवाल, शाकिर हुसैन, बनवारी लाल सैन, सुनील कुमार जैन, सुरेन्द्र रांकावत, गजेन्द्र अजमेरा, सुरेन्द्र सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button