चिकित्साताजा खबरसीकर

कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर वीसी में निदेशालय के अधिकारियों ने दिए निर्देश

सीकर के एसके अस्पताल व जयपुर के एसएमएस में भर्ती व्यक्ति की रिपोर्ट नगेटिव

सीकर, विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से कोरोना वायरस को वैश्विक माहमारी घोषित करने तथा प्रदेश में एपेडेमिक एक्ट व धारा 144 लागू करने के साथ ही चिकित्सा विभाग मुश्तैदी के साथ कार्य में जुटा हुआ है। वहीं रेपीड रेस्पोंस टीमें सतर्कता के साथ विदेश से आए लोगों की स्क्रीनिंग में जुटी हुई है।
निदेशालय स्तर के अधिकारियों ने आज शुक्रवार को वीसी के माध्यम से जिलों में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं रेपीड रेस्पोंस टीम के गठन व कार्य में सुधार के लिए वीसी में निर्देश दिए। इस दौरान डॉ. अमिता कश्यप ने फिल्ड में जाने से पहले आरआरटी टीमों के द्वारा की जाने वाली तैयारियों के बारे में जानकारी दी। वहीं आरआरटी टीम में शामिल प्रत्येक व्यक्ति द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया। वहीं निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ .केके शर्मा ने प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सकों की आरआरटी टीम का गठन करने के निर्देश दिए, ताकि जरूरत पड़ने पर उपयोग किया जा सके। उन्होंने सभी चिकित्सकों व कार्मिकों को विदेश से आए नागरिकों की स्क्रीनिंग के दौरान सतर्कता बरतने पर विशेष जोर दिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने विदेश से आने वाले नागरिकों को सीधे जिलों में भेजने के बजाय जयपुर में ही आइसोलेशन में रखने और 28 दिन के बाद ही उनको अपने गांव भेजने का सुझाव दिया। इस पर मिशन निदेशक नरेश कुमार ठकराल ने उनके सुझाव की सराहना की। अतिरिक्त निदेशक (ग्राम स्वास्थ्य) डॉ रवि प्रकाश ने जिला मुख्यालयों पर लोगों को कोरोना वायरस की जानकारी देकर जागरूक करने और प्रचार प्रसार गतिविधियों करने के निर्देश दिए। वहीं धार्मिक स्थलों व भीड़ भाड वाले स्थानों पर जाने से बचने के लिए लोगों को प्रेरित करने के निर्देश दिए। वीसी में जयपुर संयुक्त निदेशक डॉ गजेंद्र सिंह सिसोदिया, सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी, पीएमओ डॉ अशोक चौधरी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. सीपी ओला, डीपीएम प्रकाश गहलोत, एपीडेमॉलॉजिस्ट डॉ. अम्बिका प्रसाद जांगिड व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
दो रोगियों की रिपोर्ट आई नगेटिव – उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी ओला ने बताया कि श्री कल्याण अस्पताल सीकर में भर्ती नागौर और जयपुर के सवाईमान सिंह अस्पताल में भर्ती सीकर जिले के व्यक्ति की रिपोर्ट नगेटिव आई है। जिले में अभी तक कोरोना वायरस का कोई भी पॉजीटिव केस नहीं पाया गया है। उन्होंने बताया कि विदेश से सीकर जिले में अब तक आए 192 नागरिकों को सूचीबद्ध किया गया है। 166 यात्रा अभी होम आइसोलेशन में हैं। ये 192 सभी स्वस्थ हैं। जिले में बाहर से आए यात्रियों के 20 सैंपल की जांच की गई है, जिनका परिणाम नेगेटिव आया है। इटली, हांगकांग, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, जापान, वियतनाम, मलेशिया, ईरान और नेपाल से आने वाले विदेशी यात्रियों की निदेशालय द्वारा भेजी गई लिस्ट के अनुसार स्क्रीनिंग की जा रही है और संबंधित क्षेत्रों में स्वास्थ्य टीमों द्वारा सर्वे किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button