झुंझुनूताजा खबर

प्रभारी मंत्री विशेष जागरूकता अभियान के कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा कल एक दिवसीय यात्रा पर आएंगें झुंझुनू

झुंझुनू, जिले के प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा कल 22 जून को एक दिवसीय यात्रा पर झुंझुनू आएंगें। जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने बताया कि प्रभारी मंत्री कोरोना वायरस की स्थिति के संबंध में आयोजित विशेष जागरूकता अभियान कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रभारी मंत्री दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में कोविड-19 प्रचार-प्रसार हेतु स्काई बैलून की स्थापना करेंगे। इसके बाद वे सूचना केन्द्र परिसर से 51 वाहनों की रैली को हरी झंण्डी दिखाकर रवाना करेंगे, यह वाहन रैली शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरेगी तथा वार्ड वार लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे। प्रभारी मंत्री सूचना केन्द्र परिसर से 8 सब डिविजनों के लिए जागरूकता वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद जिले में किये जाने वाले मेडिकल सर्वे एवं स्क्रीनिंग के चतुर्थ चरण के अभियान के तहत मेडिकल टीमों की रवानगी की जाएगी। जिला कलेक्टर ने बताया कि इसके बाद प्रभारी मंत्री सूचना केन्द्र सभागार में कोरोना योद्धाओं का सम्मान करेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान सभी ने अपना अच्छा सहयोग दिया है। इनमें से ही कुछ कर्मचारी वर्ग को प्रोत्साहित स्वरूप सम्मानित किया जाऎगा, इनमें सफाई कर्मचारी, ए.एन.एम. नर्स, अध्यापक, पटवारी, कांस्टेबल, डाक्टर्स आदि वर्ग को प्रभारी मंत्री सम्मानित करेंगे। प्रभारी मंत्री दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड 19 एवं विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक को सम्बोधित करेंगे। सायं 5 बजे प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान मीडियाकर्मियों से रूबरू होंगे।

Related Articles

Back to top button