ताजा खबरसीकर

अतिरिक्त निदेशक कृषि (वि0) सीकर ने “महंगाई राहत कैंप“ प्रशासन गॉंवों के संग अभियान, 2023 का किया निरीक्षण

सीकर, राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे “महंगाई राहत शिविर व प्रशासन गॉंवों के संग अभियान“ का गुरूवार को अतिरिक्त निदेशक कृषि (वि0) सीकर खण्ड सीकर डॉ0 होशियार सिंह, उपनिदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक, आत्मा, रामरतन स्वामी, डॉ0 जे.आर.डूडी ने भ्रमण व निरीक्षण किया। शिविर स्थल हमीरपुरा व लालासी पंचाायत समिति लक्ष्मणगढ़ तथा गोठडा भूकरान पंचायत समिति धोद का अवलोकन किया तथा कृषि विभाग द्वारा शिविर में किये जाने वाले प्रमुख कार्यो की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही ग्राम पंचायत गोठडा भूकरान में आयोजित शिविर में मिथलेश कुमार उपखण्ड अधिकारी धोद व डॉ0 होशियार सिंह ने रामेश्वरी परमेश्वरी देवी को पालनहार व अन्य सात योजनाओं का लाभार्थी कार्ड वितरित किया गया। साथ ही किसान सेवा केन्द्र भैरूपुरा, सबलपुरा व जेरठी का निरीक्षण कर कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर प्रगति अर्जित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान सहायक कृषि अधिकारी विजेश कुमार खूड़ी बड़ी, राजेश धायल लक्ष्मणगढ़ व रामकुमार शर्मा, रसीदपुरा सहित बडी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण मौजुद थे।

Related Articles

Back to top button