झुंझुनूताजा खबर

कलक्टर की क्लास’ से चयनित 70 विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने किया छात्रों को प्रेरित कहा-’’नई तकनीकी का संतुलित उपयोग करें विद्यार्थी’’

’’आंथेटिक टैक्सट बुक से पढ़े विद्यार्थी’’

झुंझुनूं, जिला प्रशासन द्वारा जिले के वंचित तबके के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शुरू किए गए ’कलक्टर की क्लास’ के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित 70 अभ्यर्थियों का जिला प्रशासन का सम्मान सूचना केन्द्र सभागार में शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने कहा कि ’कलक्टर की क्लास’ ने सफलता की नई इबारत लिखी है। कुड़ी ने कहा कि कोचिंग से 70 विद्यार्थियों का राजकीय सेवा में चयनित होना जिला प्रशासन के लिए गौरव की बात है। यह पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है। बकौल जिला कलक्टर आज मुझे चयनित अभ्यर्थियों एवं उनके अभिभावकों से मिलकर अत्यंत खुशी हुई तथा इसे निरन्तर बेहतर किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए ’कलेक्टर की क्लास’ के समन्यवक कमलकान्त जोशी समेत पूरी टीम को बधाई दी। कुड़ी ने कहा कि युवा टैक्स्ट बुक से पढंे़, ताकि ऑथेंटिक जानकारी मिल सके। साथ ही डिजीटल मीडिया जैसी तकनीकों का संतुलित उपयोग करें। जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी ने कहा कि प्रशासन युवाओं के सहयोग में निरंतर तत्पर है। इस मौके पर भामाशाह शिवकरण और राकेश का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, पीईइओ मनीराम मंडीवाल, एडीएम जेपी गौड़ भी मंच पर मौजूद रहे। डीईईओ मनोज ढाका ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान कोचिंग के पूर्व विद्यार्थी सहायक आचार्य राजकुमार ने भी अपने अनुभव सांझा किए। टीपू सुल्तान,, एवं राकेश अग्रवाल ने भी बच्चों को कठिन मेहनत करने की हिदायत दी। इस दौरान संजय खेदड़ आरटीएस, पपिता मूंड़ एसआई, जितेन्द्र महला एसआई, राजकुमार व्याख्याता, मुकेश सिंह शेखावत व्याख्याता, सुशील कस्वॉ व्याख्याता, नाहरसिंह, महेश जानू रा.पुलिस, ज्योति मील एलडीसी, अभिषेक महला एलडीसी को सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button