खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

जेजेटी यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों ने रचा इतिहास : ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी स्पर्धा में जीते मैडल

झुंझुनू, जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में 14 से 17 मार्च तक आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी चुड़ेला के दो छात्रों ने मैडल हासिल किए हैं। यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड के सेक्रेटरी डॉ अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यूनिवर्सिटी के बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र अंशु जांगिड़ ने 75 किलोग्राम भार वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन कर ब्रॉन्ज मैडल जीता। इसके अलावा बीए बीएड प्रथम वर्ष के छात्र एवं एनसीसी कैडेट आदित्य शेखावत ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में अपना दमखम दिखाते हुए ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किया। अयोध्या टीम मैनेजर के रूप में डॉ मोनू खिलाड़ियों के साथ गए थे। जेजेटी यूनिवर्सिटी चुड़ेला ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी किकबॉक्सिंग (पुरुष) टूर्नामेंट में लगातार दूसरे वर्ष मेडल जीते हैं।

इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला और प्रेसिडेंट डॉ बालकृष्ण टिबड़ेवाला ने हर्ष जताते हुए दोनों छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि अब अन्य खेलों में भी इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में पदक की उम्मीदें लगाई जा सकती हैं। इस मौके पर कुलसचिव डॉ मधु गुप्ता, डॉ अंजू सिंह, डॉ अमन गुप्ता, डॉ अजीत कस्वां, डॉ इकराम कुरेशी, पीआरओ रामनिवास सोनी एवं अन्य सभी स्टाफ सदस्यों ने छात्र अंशु जांगिड़ और आदित्य को बधाई देते हुए आगे के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

यह यूनिवर्सिटी के लिए एक बड़ी सफलता है। लड़कों ने अच्छा प्रदर्शन किया, अब वे दूसरे छात्रों के लिए प्रेरणा का काम करेंगे। आगे भी बेहतर सफलताएं प्राप्त करने के लिए अच्छे खिलाड़ियों को यूनिवर्सिटी बेहतर प्लेटफॉर्म प्रदान करती रहेगी।

  • डॉ अरुण कुमार, सेक्रेटरी, स्पोर्ट्स बोर्ड

झुंझुनू एवं आसपास के ग्रामीण अंचल के छात्रों के लिए उचित ट्रेनिंग और खेल सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए हमने हरसंभव प्रयास करते हुए अंतर्राष्ट्रीय मानकों के खेल मैदान तैयार किए हैं। अब इसके परिणाम भी आने लग गए हैं।

  • डॉ विनोद टिबड़ेवाला, चेयरपर्सन, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी

Related Articles

Back to top button