ताजा खबरसीकर

सज्जनपुरा का पूरा धायल परिवार लड़ रहा है कोरोना महामारी से

सज्जनपुरा के नों सज्जन कोरोना योद्धा बनकर देश सेवा कर रहे है

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] निकटवर्ती ग्राम सज्जनपुरा  के  मदन लाल घायल का पुरा परिवार वैश्र्विक महामारी कोरोना से दिनरात जंग लड रहा है । स्वयं मदनलाल  सीएचसी  पलसाना में कार्यरत है व  इनका पुत्र  राजकुमार घायल नर्सिग अधीक्षक  ईएसआईसी  हॉस्पिटल  मानेसर हरियाणा में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है । धायल का  भाई  कैलाश घायल ईएसआईसीएच अंधेरी मुंबई में व भतीजा महेश कुमार  व्याख्याता नर्सिग कांलेज धूलिया महाराष्ट्र में दुसरा भतीजा मनजीत घायल नर्सिग अधिकारी सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में व मनजीत की पत्नी सोनू घायल नर्सिग अधिकारी जेकेलोन  अस्पताल जयपुर में कार्यरत है। ,धायल की भतीजी  सुमन घायल नर्सिग अधिकारी  ईएसआईसीएच  जयपुर में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है। स्वास्थ्य विभाग के अलावा  हरफूल घायल राजस्थान पुलिस जयपुर  में व शिवपाल घायल वरिष्ठ अध्यापक,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाज्यावास में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है । जगदीश धायल  ने बताया की कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए हमारा पुरा परिवार देश सेवा में लग रहा है। हमें गर्व महसूस होता है की कोरोना जैसे महामारी में हमारा पुरा परिवार दिन रात  स्वास्थ्य विभाग व राजस्थान पुलिस  व शिक्षा विभाग  में भी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है । हमें विश्वास है हम जल्दी ही इस महामारी से जंग जीत जायेगे ।  डूयूट्टी के दौरान इन दिनों कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।धायल परिवार इस महामारी में अपना कर्तव्य निभा रहा है । परिवार के सदस्यों से मिले दो महीने हो गए बस आपस में विडियों कोलिंग पर ही बातचीत करते है । एक दिन कोरोना हारेगा जीतेगे हम  बंद के दौरान घर पर रहे व सरकार ने आदेशो का पालन करे ।

Related Articles

Back to top button