ताजा खबरनीमकाथाना

विधानसभा चुनाव को लेकर नीमकाथाना प्रशासन की बैठक

जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

संवेदनशील मतदान केंद्रों पर रखी जाए विशेष निगरानी – कलेक्टर श्रुति भारद्वाज

नीमकाथाना, नीमकाथाना जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट में जिले के अधिकारियों की बैठक ली । बैठक में जिला कलक्टर ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने क्षेत्र में आने वाले सभी मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था के साथ असामाजिक तत्वों पर एक्शन लें। जिससे विधानसभा चुनाव में किसी प्रकार का कोई व्यवधान नहीं हो। उन्होंने अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग और पुलिस को संयुक्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए । बैठक में जिला कलक्टर ने सभी सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र में आने वाले मतदान केंद्रों का भौतिक रूप से सत्यापन करे । वहां तक पहुंचने के लिए यदि रास्ते में कोई व्यवधान है तो उसे समाप्त कराए। बूथ की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करें। साथ में यदि संवेदनशील या अतिसंवेदनशील बूथ है तो वहां अतिरिक्त सुरक्षा के क्या इंतजाम किए जा सकते हैं। इसको लेकर पूरी रिपोर्ट तैयार करेंने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विकास अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर बिजली एवं पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
जिला कलेक्टर ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को अवैध वाहन एवं ओवरलोड वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के लिए अतिरिक्त चौकी/ नाका का लगाने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने जिले के आर्म लाइसेंसधारकों को हथियार जमा करने के भी निर्देश दिए ।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने पुलिस अधिकारियों को गुण्डा बदमाशों की सूची और थानों के रिकार्ड अपडेट कर आदतन अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखकर कार्रवाई करने, पूर्व में चुनाव के दौरान अशांति पैदा करने वाले बदमाशों को सूचीबद्ध करने, जिला बदर की कार्रवाई करने, वारंटो की तामीली में सुधार लाने, जिले की सामान्य सुरक्षा योजना, आपात योजना तैयार करने, क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों में विशेष निगाह रखने, सूचना तंत्र को मजबूत करने के कड़े निर्देश दिए। बॉर्डर क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी एवं इंटर स्टेट पेट्रोलिंग के निर्देश दिए ।
बैठक में नीमकाथाना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज, एसडीएम राजवीर सिंह यादव, उदयपुरवाटी एसडीएम कल्पित, श्रीमाधोपुर एसडीम दिलीप सिंह राठौड़, खेतड़ी एसडीएम जयसिंह, नीमकाथाना सीओ जोगिंदर सिंह, अजीतगढ़ सीओ राजेंद्र सिंह, खेतड़ी सीओ सतीश वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button