चुरूताजा खबरशिक्षा

समान परीक्षा शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि अब 07 अक्टूबर

चूरू, शैक्षिक सत्र 2023-24 की कक्षा 9 से 12 तक की स्थानीय परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र प्राप्त करने हेतु जिला समान परीक्षा चूरू की वेबसाइट https://churu.examraj.in/ पर आवेदन कर शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि अब 07 अक्टूबर, 2023 तक बढ़ाई गई है। जिला समान परीक्षा चूरू के संयोजक निर्मला गहलोत ने बताया कि जिले के समस्त माध्यमिक शिक्षा के हिन्दी एवं अंग्रेजी ( राज. पाठ्यक्रम) माध्यम में संचालित राजकीय और गैर राजकीय मान्यता प्राप्त उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक विद्यालय पर अंतिम तिथि के बाद 15 अक्टूबर, 2023 तक 500 रुपए व इसके पश्चात 1000 रुपए विलम्ब शुल्क लगाया जाएगा।

सह संयोजक विजेन्द्र कानखेड़िया ने बताया कि जिन विद्यालयों का शुल्क भुगतान के पश्चात बैक बटन क्लिक नहीं करने के कारण पेपर समरी में ट्रांजेक्शन नंबर और दिनांक प्रिंट नहीं हुआ है, उनके लिए वेबसाइट पर एक नया टैब शुरू किया जा रहा है। अैब पर जाकर अपनी रसीद में अंकित 9 अंकों का ट्रांजेक्शन नंबर और दिनांक दर्ज करने से सिस्टम में पुनः सेव किया जा सकेगा। निजी विद्यालयों को वेबसाइट पर आवेदन करने के बाद भरी गई छात्र संख्या, सूचना प्रपत्र व शुल्क भुगतान की रसीद की प्रति प्रश्न पत्र रखे जाने वाले राजकीय विद्यालय में अंतिम तिथि तक अवश्य जमा करवानी है।

Related Articles

Back to top button