झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

ज्योति विद्यापीठ स्कूल में मनाया फागोत्सव

झुंझुनू, ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ में 23 मार्च 2024 को फागोत्सव मनाया गया । सर्वप्रथम संस्था प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी एवं प्रधानाचार्य किरण सैनी ने मां सरस्वती के सामने द्वीप प्रज्वलन किया तत्पश्चात फाग उत्सव कार्यक्रम शुरू किया गया । कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के 40 छात्र-छात्राओं ने चंग – धमाल के माध्यम से राजस्थानी गानों पर सांस्कृतिक एवं मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की । इस दौरान विद्यालय के अध्यापक – अध्यापिकाओं ने हर्ष और उल्लास के साथ फूलों की होली खेली । कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने राजस्थानी परंपरा एवं संस्कृति को राष्ट्र की धरोहर बताते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से संस्कृति को लंबे समय तक बचाया जा सकता है । कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने सभी उपस्थित छात्र छात्राओं एवं अध्यापक अध्यापिकाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। फागोत्सव के कार्यक्रम पर समस्त विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल रहा ।

Related Articles

Back to top button