झुंझुनूताजा खबरराजनीति

झुंझुनू नगर मंडल कार्यसमिति बैठक संपन्न

सर्वसम्मति से राजनीतिक प्रस्ताव पारित

झुंझुनू, भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल कार्यसमिति की बैठक स्थानीय मंड्रेला रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई l बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार सभी क्षेत्रों में नाकारा साबित हुई है आज राज्य का विकास का पहिया पूरी तरह से रुका हुआ है, राजस्थान की आवाम त्राहि-त्राहि कर रही है वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश के सर्वांगीण विकास में अग्रसर है l निधि समर्पण अभियान के संयोजक मधुसूदन मालाणी ने दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर 11 से 13 फरवरी तक बूथ स्तर तक चलाए जाने वाले अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि वे प्रत्येक शक्ति केंद्र क्षेत्र मे आने वाले बूथ कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनावेl नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि आज प्रदेश में महिला, दलित, युवा, किसान कोई भी सुरक्षित नहीं हैl महिलाओं पर अत्याचार चरम सीमा पर है, युवाओं के लिए रोजगार नहीं है, दलित आए दिन अत्याचार का शिकार हो रहे हैं, तो वही किसान फसल मुआवजा के लिए दर-दर भटक रहा है, अब इस नाकारा सरकार के जाने का समय आ गया हैl नगर उपाध्यक्ष पार्षद चंद्र प्रकाश शुक्ला ने राजनीतिक प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसका वरिष्ठ पार्षद श्रीमती मंजू चौहान ने अनुमोदन किया तथा पार्षद प्रमोद बुडानिया ने समर्थन किया l नगर महामंत्री विजेंद्र हटवाल ने शोक संदेश पढ़ते हुए कार्यकर्ताओं के परिजनों की क्षति पर शोक व्यक्त किया l उपस्थित मंडल कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रख दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की l इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश सहल, वरिष्ठ पार्षद विजय कुमार सैनी, श्रीमती गायत्री देवी, नगर महामंत्री दिलीप सैनी, नगर उपाध्यक्ष रामनिवास सैनी, ताराचंद सैनी, मनोज कुंडलवाल, नगर मंत्री जगदीश गोस्वामी, शक्ति केंद्र संयोजक नरेंद्र शर्मा, सुमेर कड़वासरा, महेंद्र सिंह, खलील सिलावट, लीलाधर पुरोहित, अमर सिंह बाकोलिया, चंद्र प्रकाश जोशी, बजरंग लाल सैनी, पप्पू पुरोहित, अनिल जोशी, श्री राम सैनी, नंदलाल सैनी , रविंद्र चौहान सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

Related Articles

Back to top button