अपराधताजा खबरसीकर

खण्डेला थाने के बाहर खड़ी रोडवेज बसों से डीजल चोरी

करीब 750 लीटर डीजल चोरी

खण्डेला, [ आशीष टेलर ] सीकर डिपो की बसों को पिछले 10 वर्ष से रात्री में खण्डेला थाने के सामने खड़ा किया जाता है क्योंकि यहाँ के राजनेताओं की बड़ी बड़ी उपलब्धियों के कारण यहाँ बस डिपो तक नहीं है। सोमवार रात को भी चालक 3 रोडवेज बसों को खण्डेला पुलिस थाने के सामने खड़ा कर अपने कमरे पर सोने के लिए चले गए, सुबह जब आये तो पता चला कि तीनों बसों से करीब 750 लीटर डीजल चोरी कर लिया गया है। बता दें कि तीनों बसें थाने के गेट के बाहर ही खड़ी थी लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। परिचालक नरेन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले 10 साल से यहाँ बसें खड़ी की जा रही है लेकिन ऐसी घटना पहली बार हुई है। बड़ा सवाल यह है खण्डेला में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि थाने के बाहर से भी आराम से वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर खण्डेला पुलिस की सजगता को लेकर भी यह घटना बड़ा सवाल खड़ा करती है।

Related Articles

Back to top button