अपराधझुंझुनूताजा खबर

पुलिस से जुडी आज की दो बड़ी खबरे

1 पुलिस की शह पर अवैध तरीके से शराब बेचने का आरोप, 2 अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक इंटेलिजेंस ने किया डीएसपी ब्रांच का निरीक्षण

धायलो का बास की महिलाओं ने गांव में खुले शराब के ठेको को बंद करने की मांग की है। इस संबंध में महिलाओं ने जिला कलेक्टर,जिला पुलिस अधीक्षक एवं सीएमएचओ को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में लिखा की शराब की दुकान गांव में आबादी वाले क्षेत्र में है। विद्यालय जाने का रास्ता भी शराब की दुकान के पास से होकर गुजरता है। गांव वाले जब इसका विरोध करते है तो शराब माफिया गाली गलौच करते है। महिलाओं ने शराब माफियाओं पर मारपीट का आरोप भी लगाया है। महिलाओं ने बताया की पुलिस भी मौके पर पहुंची थी लेकिन शराब माफियाओ से मिलीभगत के चलते उचित कारवाई नहीं की। महिलाओं ने पुलिस की शह पर अवैध तरीके से शराब बेचने का आरोप लगाया है। साथ ही यह आरोप भी लगाया कि इसमें मुख्य भूमिका चिकित्सा विभाग का एक कम्पाउडर निभा रहा है। वही आज अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय व डीएसपी ब्रांच का निरीक्षण किया। उन्होने झुुंझुनूं पुलिस के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले की कानून व्यवस्था नियत्रंण में है। झुंझुनूं पुलिस को कई बड़ी कामयाबी मिली है। पिछले दिनो में पुलिस ब्लाईंड मर्डर सहित कई अन्य मर्डर की गुत्थी सुलझाई है। इसके अलावा राजमार्ग पर सक्रिय गैंग को पुलिस ने पकड़ा है। जिनसे 60 वारदातो का खुलासा हुआ है। सम्प्रदाय सौहार्द भी बना हुआ है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button