ताजा खबर

जिला कलेक्टर ने स्थानीय प्रशासन को मेला व्यवस्थाओं में सुधार संबंधी निर्देश दिए

जिला कलेक्टर का रींगस श्याम मंदिर कमेटी ने किया स्वागत

रींगस (अरविन्द कुमार) जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव ने फाल्गुनी लक्खी मेले की तैयारियों को लेकर रींगस कस्बे में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सर्वप्रथम जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव रींगस के प्रसिद्ध लोक देवता भैरु बाबा की पूजा अर्चना की जहां पर मंदिर कमेटी अध्यक्ष हरिराम गुर्जर, फूलचंद गुर्जर, गोपाल गुर्जर, विनोद गुर्जर ने जिला कलेक्टर को भैरु बाबा की पवित्र जोहड़ी के उद्धार की बात कही इस पर जिला कलेक्टर ने तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत को पवित्र जोहड़ी के जीर्णोद्धार संबंधी दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात लक्खी मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए भैरुजी मोड़ पहुंचे जहां पर पार्षद अमित शर्मा के नेतृत्व में कस्बे वासियों ने प्रशासन द्वारा मेला व्यवस्था के नाम पर बैरिकेडिंग लगाकर श्याम श्रद्धालुओं के वाहनों को रोकने संबंधी समस्या बताई इस पर जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव ने स्थानीय प्रशासन को व्यवस्थाओं में सुधार संबंधी दिशा निर्देश दिए और कहा कि यदि श्याम मंदिर की पार्किंग है तो वाहनों को आगे जाने से नहीं रोका जाए। जिला कलेक्टर रींगस कस्बे के प्राचीन श्याम मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की जहां पर मंदिर पुजारी विजय सिंह चौहान के नेतृत्व में गजेंद्र सिंह चौहान, योगेंद्र सिंह, मानसिंह, महेंद्र सिंह आदि ने श्याम दुपट्टा व श्याम प्रतीक चिन्ह देकर जिला कलेक्टर का अभिनंदन किया। इस अवसर पर तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत, डीवाईएसपी बलराम सिंह मीणा, थाना प्रभारी श्रीचंद सिंह चौधरी, पार्षद अमित शर्मा, संतोष कुमावत, बजरंगबली युवा क्लब अध्यक्ष अमित कुमावत, घनश्याम सरोज, विष्णु गंगावत, हेड कांस्टेबल मालीराम लौच्छिब, सत्यनारायण शर्मा, ओमप्रकाश बींवाल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button