Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरपरेशानीविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू नगर परिषद में निर्माण कार्यों के टेंडरों में धांधली का लगा आरोप

ठेकेदारों ने सौंपा झुंझुनू जिला कलेक्टर को ज्ञापन

मुख्यमंत्री, मंत्रियो एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को भी भेजा ज्ञापन

झुंझुनू, झुंझुनू नगर परिषद में निर्माण कार्यों के टेंडरों में धांधली का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री के नाम आज झुंझुनू जिला कलेक्टर को ठेकेदारों ने इकट्ठे होकर ज्ञापन सौंपा। ठेकेदार रशीद अली ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार का नियम है कि वीडियोग्राफी कराते हुए टेंडर डाले जाएं हमने भी टेंडर डाले थे। टेंडर 6 तारीख को खोले जाने थे लेकिन छुट्टी के दिन 17 तारीख को शाम को टेंडर खोले गए और सीट पर एक्सईएन राहुल भाटिया के होते हुए रणजीत गोदारा के साइन द्वारा टेंडर खोले गए हमारे टेंडर शामिल नहीं किये गए। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि झुंझुनू नगर परिषद सभापति एवं आयुक्त ने अपने चहेतों को यह टेंडर दिया है। सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि झुंझुनू नगर क्षेत्र में निर्माण कार्यों की निविदा क्रमांक 11 / 2022- 23 दिनांक 10 नवंबर 2022 टेंडर कॉपी जमा दिनांक 6 दिसंबर में नगर परिषद स्टाफ एवं उनके चहेते ठेकेदार को काम देने के लिए उनकी ही फार्म को एडमिट किया गया एवं अन्य फर्मों को नोट एडमिट कर दिया गया, जिससे राजकोष में घाटा हो रहा है। ठेकेदारों ने ज्ञापन की कॉपी स्वायत शासन विभाग मंत्री, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर, आयुक्त नगर परिषद झुंझुनू, सभापति नगर परिषद झुंझुनू, परिवहन मंत्री राजस्थान सरकार को प्रेषित करना भी बताया है।

Related Articles

Back to top button