चिकित्साताजा खबरसीकर

जिले में 26 नए कोरोना पॉजीटिव, 53 हुए स्वस्थ

जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढकर हुई 1293

सीकर, चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्रण का कार्य मुश्तैदी से किया जा रहा हैं। सीकर जिले में गुरूवार को 26 नए कोरोना वायरस पॉजीटिव केस सामने आए हैं। फतेहपुर ब्लॉक में सात, पिपराली क्षेत्र में पांच, श्रीमाधोपुर क्षेत्र में चार, सीकर शहर, लक्ष्मणगढ तथा खण्डेला क्षेत्र में तीन-तीन और कूदन ब्लॉक में एक कोरोना पॉजीटिव केस सामने आया हैं। इनमें से 8 क्लॉज कान्टेक्ट में आने से तथा 6 प्रवासी हैं, जो दूसरे राज्यों से आए है। वहीं रेण्डम सैम्पलिंग में सात, और पांच लक्षणात्मक कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में कान्टेनमेंट व बफर जोन बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभाग की ओर से स्प्रे, सैम्पलिंग व सैनेटाइजेशन की गतिविधि की गई हैं। जिले में अब कोरोना पॉजीटिव केस की संख्या बढकर 1293 हो गई है। इनमें से 970 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 307 उपचाराधीन हैं। अब तक 610 प्रवासी पॉजीटिव पाए गए हैं। सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने बताया कि फतेहपुर कस्बे के वार्ड 15 में 18 वर्षीय युवक, वार्ड 20 में 62 वर्षीय महिला और 34 वर्षीय युवक तथा वार्ड 29 में 45 वर्षीय युवक व चार बस्ती क्षेत्र में 35 युवक कोरोना वायरस से पॉजीटिव पाया गया है। ये पांचों क्लॉज कान्टेक्ट में आने से संक्रमित हुए हैं। वहीं बलोद छोटी गांव में 63 वर्षीय बुजुर्ग और 45 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। खण्डेला कस्बे के वार्ड 9 में रेण्डम सैम्पलिंग में 17 वर्षीय युवक और वार्ड 4 में 25 वर्षीय युवक तथा माधो का बास में गुजरात से आया एक 34 वर्षीय युवक पॉजीटिव पाया गया है। कूदन ब्लॉक के गांव दूजोद में 28 वर्षीय युवक का रेण्डम सैम्पल पॉजीटिव पाया गया है। लक्ष्मणगढ क्षेत्र के बासनी गांव में 50 वर्षीय महिला, मावलियों की ढाणी में असम से आया 35 वर्षीय युवक और दूदवा गांव में असम से आई 25 वर्षीय महिला कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। पिपराली क्षेत्र के गांव पलसाना के वार्ड 10 में 70 वर्षीय बुजुर्ग और 60 वर्षीय उनकी पत्नी, रायपुर शिश्यू गांव में 34 वर्षीय महिला और चंदपुरा गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति और गांव नानी में 53 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। श्रीमाधोपुर के रींगस के वार्ड एक में उतराखण्ड से आया 29 वर्षीय युवक, हंसपुर गांव में नेपाल से आया 24 वर्षीय युवक, 27 वर्षीय उसका भाई और 60 वर्षीय महिला पॉजीटिव पाई गई है। सीकर वर्षीय के वार्ड 15 में 41 वर्षीय युवक तथा वार्ड 60 में 58 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति पॉजीटिव आया है। ये दोनों क्लॉज कान्टेक्ट में आने से संक्रमित हुए है। वहीं वार्ड 39 में 35 वर्षीय युवक पॉजीटिव पाया गया है। शुक्रवार को पॉजीटिव पाए गए रोगियों में से 15 को सांवली के कोविड सेंटर में, एक को खाटूश्यामजी कोविड सेंटर और आठ को खण्डेला के कोविड सेंटर में तथा दो को चूरू जिले के सरदारशहर कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है।

  • शुक्रवार को 1362 सैम्पल लिए
    जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी के निर्देशन में चिकित्सा विभाग कोरोना वायरस की रोकथाम में जुटा हुई। सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 61 हजार 122 सैम्पल लिए गए हैं। इनमें से 58 हजार 115 की रिपोर्ट नगेटिव प्राप्त हुई है। वहीं 2385 सैम्पल प्रक्रियाधीन है। डिप्टी सीएमएचओ डॉ सीपी ओला ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 1362 सैम्पल लिए गए है। दांता ब्लॉक में 111, फतेहपुर ब्लॉक में 92, खण्डेला में 108, कूदन में 118, लक्ष्मणगढ 191, नीमकाथाना में 95 पिपराली ब्लॉक में 65, श्रीमाधोपुर क्षेत्र में 111 और सीकर शहर में 471 सैम्पल लिए गए हैं। सीकर जिले के 53 जनों को डिस्चार्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button