झुंझुनूताजा खबर

9 दिन से खुले में गुजर बसर कर रहा है पीड़ित परिवार

उदयपुरवाटी उपखंड के गांव गढ़ला कला में 28 मई को लगी थी आग

झुंझुनू, उदयपुरवाटी उपखंड के गांव गढलाकला में गुर्जरों की ढाणी में 28 मई को अज्ञात कारणों से रोहतास का घर जलकर राख हो गया । जिसके बाद से गरीब मजदूर रोहिताश का परिवार खुले आसमान के नीचे गुजर बसर करने को मजबूर है । ग्रामीणों के सूचना करने पर क्षेत्र का पटवारी वहां जाकर मौका रिपोर्ट बनाई और रोहतास को बताया कि यह लो मौका रिपोर्ट और गुढ़ा गौड़जीथाने में जाकर दर्ज करवा आओ । रोहतास को थाने में यह बताया गया कि यह कॉपी लो और चौकी में दे दो ।पीड़ित परिवार अपनी रिपोर्ट चौकी में दे कर अपने घर आ गया उसके बाद प्रशासन ने पीड़ित परिवार की कोई भी सूझबूझ नहीं ली । इस बरसात के मौसम में यह परिवार कहां पर तो सोता है और कहां खाना बनाता है यह सोचने वाली बात है । लगता हैं कि मजदूर रोहतास से राम के साथ-साथ राज भी रूठ गया है जिसके चलते प्रशासन भी 8 दिन बीत जाने के बाद भी इसकी कोई खैर खबर नहीं ले रहा है । अगर प्रशासन ने इस और ध्यान दिया होता तो यह पीड़ित परिवार आज खुले आसमान के नीचे नहीं रहता इस परिवार की हालत देखकर वहां पर जो भी जाता है वह यही कहता है कि ऐसी घटना भगवान किसी के साथ ना करें । वहीं चौकी इंचार्ज चवरा जय दयाल का कहना है कि मेरे नॉलेज में नहीं है मौका दिखवाता हूं । वही हमारी सरकारें संवेदनशीलता की बात करती हैं और उनके मातहत प्रशासनिक अधिकारी ऐसी विकट परिस्थिति में भी गरीब मजदूर के प्रति संवेदनशीलता नहीं दिखा रहे हैं जोकि गंभीर बात है।

Related Articles

Back to top button