झुंझुनूताजा खबर

हमारे जीवन में पेड़ों का बड़ा महत्व है- बालचंद लांबा

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लाम्बा के जन्मदिन पर किया पौधारोपण

उदयपुरवाटी(कैलाश बबेरवाल) सीकर जिले के कांवट की समीपवर्ती ढाणी लाम्बा की तन प्रीतमपुरी निवासी अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर आयुक्तालय जयपुर अजयपाल लाम्बा का जन्मदिन युवाओं ने पौधे लगाकर मनाया। डॉ. नरेन्द्रपाल लाम्बा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लाम्बा के जन्मदिन पर बाईपास स्थित मोक्षधाम व मीनल कॉलेज में 101 पौधे लगाकर युवाओं ने उनमें पानी डालने सहित देखभाल का जिम्मा लिया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षाविद बालचन्द लाम्बा ने कहा कि हमारे जीवन मे पेड़ो का बड़ा महत्व है। हमे पौधरोपण के लिए जागरूक होना चाहिए। जिससे पर्यावरण शुद्ध व सुरक्षित रहेगा। इस दौरान जुगलपुरा सरपंच कैलाश मीणा, करड़का सरपंच बरफी देवी, प्रीतमपुरी के पूर्व सरपंच भोलाराम लाम्बा, पूर्व जिला पार्षद रामवतार बड़सरा, व्याख्याता मुन्नालाल गढ़वाल, हरलाल कुड़ी, लीलाराम खरीटा, राजेश रोलाण, पत्रकार दिनेश कुमार सैनी, मोहन, रामसिंह, रूपसिंह, रविन्द्र, महेंद्र, सुनील राकेश सहित अनेक युवा मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button