झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

शिविर के पाँचवें दिन खेलकूद प्रतियोगिताओं का किया आयोजन

झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय में एन.एस.एस की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय शिविर के पाँचवें दिन प्रथम सत्र में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें इकाई प्रथम व द्वितीय की स्वयंसेविकाओं के मध्य बॉस्केटबॉल, खो-खो, कबड्डी, रस्साकस्सी व म्यूजिकल चैयर आदि विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शिविर के दूसरे सत्र में ‘‘विजन 2047 व 2047 का भारत कैसा हो’’ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता रहने वाली स्वयंसेवी छात्राओं को संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने सम्मानित किया गया और कहा कि खेल से हमारा शरीर स्वस्थ व मजबूत बनता है एवं हमारे सर्वांगीण विकास में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी अधिक महत्व है। महाविद्यालय उपप्राचार्या पिंकेश ने छात्राओं को ‘‘2047 के भारत’’ के विषय में बताया और कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से सहयोग व सद्भाव जैसे गुणों को बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर एन.एस.एस. प्रभारी अंजू सैनी, मधु कुल्हरी एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button