चुरूताजा खबर

चूरू में खुलेगा फुल टाइम लीगल एड डिफेंस कॉन्सिल इंगेजमेंट सिस्टम ऑफिस

आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 12 सितम्बर

चूरू, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार अभियुक्तों की प्रभावी पैरवी के लिये जिला मुख्यालय पर फुल टाइम लीगल एड डिफेंस कॉन्सिल इंगेजमेंट सिस्टम की स्थापना की जायेगी। इसके लिये चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल और असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के पदों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 12 सितम्बर, 2022 है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव प्रमोद बंसल ने बताया कि विभिन्न न्यायालयों में मूल आपराधिक प्रकरणों, अपीलों एवं अन्य विधिक कार्यवाहियों में अभियुक्तगण की ओर से प्रभावी पैरवी करने के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण परिसर में फुल टाइम लीगल एड डिफेंस कॉन्सिल इंगेजमेंट सिस्टम खोला जायेगा। इसके लिए प्रक्रिया आरम्भ की जा चुकी है। इन दोनों पदों के लिए आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चूरू के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर जमा करवाए जा सकते हैं। वर्तमान में अभियुक्तगण की निःशुल्क पैरवी के लिये जिला मुख्यालय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तालुकाओं पर तालुका विधिक सेवा समितियों द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध करवाये जा रहे हैं परन्तु अभियुक्तगण की ओर से प्रभावी पैरवी करने हेतु राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर यह कार्यालय स्थापित किया जा रहा है। इस कार्यालय के माध्यम से ऎसे अभियुक्तों को आवश्यक कानूनी सहायता उपलब्ध करवाई जायेगी जो आर्थिक रूप से कमजोर या अन्य आधार पर पात्रता रखते हैं एवं पैरवी के लिए स्वयं के स्तर पर अधिवक्ता नियुक्त करने में सक्षम नहीं हैं।

Related Articles

Back to top button