चुरूताजा खबर

नागरिकता संशोधन कानून के विषय में विचार गोष्ठी का आयोजन

भारतीय जनता पार्टी द्वारा

रतनगढ़, केंद्र सरकार द्वारा लागू नागरिकता संशोधन कानून के विषय में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रबुद्ध जनों की एक विचार गोष्ठी का आयोजन स्थानीय विधायक आवास पर रखा गया है। विचार गोष्ठी के मुख्य वक्ता आईटी सेल के प्रदेश प्रभारी अविनाश जोशी ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून में पाकिस्तान बांग्लादेश अफगानिस्तान के विस्थापित अल्पसंख्यक को जिनमें हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध समुदाय के व्यक्ति शामिल है। इन लोगों को नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है जिसका कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियां जनता को गुमराह कर गलत विरोध कर रही है। विधायक अभिनेश महर्षि ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून लागू करना आसान बात नहीं मजबूत नेतृत्व ही ऐसे निर्णय ले सकता है। इस कानून को लागू के फैसले पर विधायक महर्षि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत किया। शहर मंडल अध्यक्ष अरविंद इंदौरिया ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून को भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर विस्तृत रूप से समझाएंगे। कार्यक्रम को जिला महामंत्री बजरंगलाल गुर्जर, देहात अध्यक्ष अर्जुनसिंह, देहात महामंत्री दीनदयाल पारीक, कुंदन दाधीच ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व सहवृत सदस्य नंदलाल भार्गव के पुत्र एवं मुकेश अग्रवाल उर्फ टमटम के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

Related Articles

Back to top button