झुंझुनूताजा खबर

आमजन के स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड बर्दाश्त नहीं – यू डी खान

सब्जी व फ्रूट विक्रेता खराब सामग्री की नहीं करें बिक्री अन्यथा होगी कार्यवाही

झुंझुनू, जिला कलक्टर उमर दीन खान ने कहा कि आमजन के स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दुकानदार सब्जी एवं फ्रूट की बिक्री करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि ग्राहकों दी जाने वाली वस्तु ताजा एवं शुद्ध हो। खराब व सडी हुई वस्तु अलग रख कर डिस्टोर्य कर देवें, उसकी बिक्री नहीं करें। जिला कलक्टर ने इस दौरान एक दुकान से खराब सब्जी व फ्रूट भी हटवाएं। वे शुक्रवार को झुंझुनू शहर का निरीक्षण् कर रहे थे। जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि नियमित रूप से सब्जी इत्यादि की दुकानों का टीम बनाकर निरीक्षण करवायें एवं नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए चालान भरने तथा बंद करवाने की पहल करें। जिला कलक्टर ने इस दौरान नेहरू मार्केट एवं छावनी बाजार में विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया और दुकान के बाहर रखे सामान को सड़क पर नहीं रखने , मास्क एवं सनेटाईजर का उपयोग करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने शहर की इण्डाली रोड पर स्थित कच्ची बस्तियों में औचक निरीक्षण किया और वहां व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। राशन सामग्री नहीं मिलने की शिकायत पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि वे ऎसी बस्तियों में जो वंचित रह चुके है उन लोगों को तथा जिन परिवार में अधिक सदस्य है उन लोगों को राशन किट उपलब्ध करवायें। जिला कलक्टर ने मण्डावा रोड स्थित अनाज मण्डी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें वहां पर काम करने वाले लोगों द्वारा मास्क का उपयोग नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की और भविष्य में इसकी पुनरावर्ति ना हो इसके निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने यहां पर सफाई व्यवस्था, पानी की उपलब्धता, छाया की व्यवस्था के भी निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि मुह को कवर करने के लिए फेस मास्क ही लगाए, रूमाल इत्यादि का इस्तेमाल नहीं करें, इससे संक्रमण का खतरा अधिक रहता है। सब्जी मण्डी में सुबह के समय भीड अधिक होने की शिकायत पर जिला कलक्टर ने एसडीएम झुंझुनू सुरेन्द्र यादव को निर्देश दिए कि वे यहां निर्धारित समय के लिए अतिरिक्त राजकीय कार्मिकों की ड्यूटी लगाये, ताकि व्यवस्था बनाई जा सकें।

Related Articles

Back to top button