चुरूताजा खबर

राजस्थान मिशन 2030 अभियान का होगा आयोजन

प्रदेश का चहुंमुखी विकास -सरकार का प्रयास, सभी वगोर्ं से ली जाएंगी अपेक्षाएं, सुझाव और विचार

चूरू, प्रदेश के चहुंमुखी विकास एवं प्रदेश वासियों की खुशहाली पर उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध सरकार ने राजस्थान मिशन- 2030 अभियान शुरू किया है। अभियान के अन्तर्गत विकसित राजस्थान 2030 दस्तावेज तैयार करने के लिए प्रदेश के प्रबुद्ध जनों , विषय विशेषज्ञों, हितधारकों, युवाओं एवं समाज के सभी वगोर्ं से अपेक्षाएं, सुझाव और विचार आमंत्रित किए जाएंगे। इसके लिए शनिवार को राज्य स्तर से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में जिला स्तर से सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा

सहित कई अधिकारियों ने भाग लिया। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राज्य स्तर से बताया गया कि सरकार का प्रयास है राजस्थान 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बने। इस हेतु हर क्षेत्र के लिए मानकों के निर्धारण एवं इन मानकों को प्राप्त करने के लिए समयबद्ध कार्य योजना तैयार किये जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राजस्थान आर्थिक सुधार सलाहकार परिषद के नेतृत्व में विकसित राजस्थान 2030 दस्तावेज तैयार करने का निर्णय लिया है। इस दस्तावेज में प्रदेश के प्रबुद्धजनों, विषय विशेषज्ञों, हितधारकों, युवाओं एवं समाज के सभी वगोर्ं के सुझावों एवं प्रदेशवासियों की आकांक्षाओं व अपेक्षाओं को सम्मिलित किया जाएगा, जिसके लिए राजस्थान में 2030 अभियान 30 सितंबर तक संचालित होगा।

इस अभियान में ऑनलाइन अपेक्षाएं, विचार व सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। विभागीय स्तर पर संबंधित हित धारकों के साथ गहन परामर्श, फेस टू फेस सर्वे, आई वी आर सर्वे, स्कूल- कॉलेजों में निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन, वीडियो प्रतियोगिता, प्रभावशाली समूहों के साथ संवाद, राजस्थान में सन 2020 दस्तावेज का प्रारूप तैयार करना, दस्तावेजों का प्रकाशन और दस्तावेजों को जारी किया जाना रहेगा। राजस्थान से प्राप्त दिशा- निर्देशानुसार सभी द्वारा विभागों को संबंधित कार्य किए जाएंगे, जिसके लिए संभाग स्तर जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर सेन्सीटाइजेशन कार्यक्रमों का आयोजन होगा एवं डॉक्यूमेंट्री निर्माण व प्रचार प्रसार किया जाएगा। इस दौरान श्रेष्ठ सुझाव देने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button