चुरूताजा खबरहादसा

सालासर बालाजी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु हुए घायल

सालासर सड़क मार्ग पर लूंछ फांटा के पास की है घटना

बोलेरो सवार लोगों के आगे अचानक आया अज्ञात जानवर

अनियंत्रित होकर बोलेरो पलटने से सवार लोग हुए घायल

दो गंभीर घायलों को किया डॉक्टरों ने हायर सेंटर रैफर

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सालासर बाबा के दर्शन कर लौट रहे बोलेरो सवार लोग शनिवार की रात गांव लूंछ के पास सड़क हादसे में घायल हो गए। निजी साधन से घायलों को राजकीय अस्पताल लेकर आए, जहां पर दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया। वहीं पांच लोगों का राजकीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा के सिरसा निवासी 10 लोग सालासर दर्शनार्थ गए थे। बाबा के दर्शन कर लौटते समय शनिवार की रात सालासर सड़क मार्ग पर गांव लूंछ के पास बोलेरो के आगे अज्ञात जानवर आ गया, जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया तथा पलटी खा गया। घटना में सिरसा निवासी 40 वर्षीय चालक जगदीप्रसाद जाट, बोलेरो सवार 48 वर्षीय सीमा शर्मा, 58 वर्षीय हिराराल, 52 वर्षीय पुष्पा, 31 वर्षीय गौरव, चार वर्षीय मानसी घायल हो गए। घायलों को निजी साधन से राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर जगदीशप्रसाद एवं सीमा की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रैफर कर दिया। वहीं अन्यों का उपचार जारी था। सूचना पर एएसआई रामनिवास मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। घटना को लेकर पुलिस में किसी भी प्रकार का मामला दर्ज नहीं हुआ है।

Related Articles

Back to top button