खेत-खलियानझुंझुनूताजा खबर

यदि आप किसान है तो फलदार पौधे लगाकर बढ़ा सकते अपनी आय, सरकार देगी 75 फीसदी अनुदान

उद्यानिकी विभाग ने मांगे ऑनलाईन आवेदन

नींबू पर मिलेंगे 30 हजार और बैर पर 21 हजार रूपए

झुंझुनूं, उद्यानिकी विभाग के सहायक निदेशक शीशराम जाखड़ ने बताया कि उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देने के लिए फल बगीचों पर किसानों को राज्य सरकार द्वारा पहले 50 प्रतिशत अनुदान देय था जिसे बार कृषि बजट में बढ़ाकर 75 प्रतिशत कर दिया गया है। जिले में चयनित फल नीम्बू पर तीस हजार रूपये व बैर पर 21255 रूपये प्रति हैक्टर अनुदान दिया जाएगा। जाखड़ ने बताया कि जिले में 35 हैक्टेयर का लक्ष्य रखा गया है। योजना का उदेश्य प्रमुख रूप से किसानों की आय बढ़ाना है। गौरतलब है कि फलदार बगीचों में सिंचाई के लिए बूंद-बूंद सिंचाई पद्धति स्थापित करना आवश्यक है। जिस पर अलग से 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। इस योजना के तहत किसान 0.4 से 4 हैैक्टर क्षेत्रा में बगीचा स्थापित कर सकता है, इसके लिए किसानों को ऑनलाईन आवेदन करना है। चयन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा।

Related Articles

Back to top button