झुंझुनूताजा खबर

जिला कारागृह का किया निरीक्षण

व्यवस्थाओं का लिया जायजा

झुंझुनू, राजस्थान उच्च न्यायालय सिविल रिट पीटिशन संख्या 5618/2020 बउनवान सुओ मोटो बनाम राजस्थान सरकार आदि मे दिये गये दिशा निर्देश एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला कारागृह झुंझुनू का निरीक्षण आज बुधवार को मधु हिसारिया, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नरोतम जांगिड़, प्रतिनिधि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाबुलाल मील, अध्यक्ष बार संघ, झुंझुनूं द्वारा किया गया। हिसारिया ने बताया कि आज बुधवार को निरीक्षण के दौरान जेल में बंद सजायाफता बंदियों, अण्डर ट्रायल बंदियों की संख्या, जेल की क्षमता की जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान जेल की साफ – सफाई, बंदियों को प्रदान किये जाने वाली कम्बल, बैडशीट आदि की धुलाई, हाईजीन, इनसेक्टीसाईड, बैरिको की जांच कर लाईट व्यवस्था, वेन्टीलेशन, मेडिकल सुविधा, दवाईयों की उपलब्धता एवं कोविड टेस्ट की स्थिति आदि की व्यवस्था संबंध में भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण टीम द्वारा कारागृह में बनाये गये कोरोना आईसोलेशन वार्ड की स्थिति, विजिटर रूम, रसोई घर, गलियारा, आदि की स्थिति व साफ – सफाई की भी जांच की गई। टीम द्वारा प्रमोद सिंह, उपाधीक्षक जिला कारागृह को कोविड की परिस्थितियों में दिशा निर्देशों की अक्षरशः पालना हेतु निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button