चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

चंवरा-चौफुल्या में गहलोत के जन्म दिन पूर्व दिवस पर 130 यूनिट रक्तदान, नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 300 मरीजों की जाँच

शिविर में रक्तदान करते हुए

बाघोली, चंवरा चौफुल्या में बुधवार को पौंख सडक़ पर काग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव के सानिध्य में पूर्व मुख्य मंत्री अशोक गहलोत के जन्म दिन के पूर्व दिवस पर  रक्तदान व नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ प्रदेश काग्रेस कमेटी के महासचिव के के हरितवाल , विनोद पुनिया व पूर्व तहसीलदार मंगलचन्द सैनी ने फीता काटकर किया। सुभाष सैनी ने बताया कि शिविर में  युवक काग्रेस कार्यकर्ताओं ने 130 यूनिट रक्तदान  किया। वही जयपुर से आये नाक, गला, कान व अन्य रोगो के चिकित्सको ने शिविर में नि:शुल्क सेवाये देकर 300 मरीजों की जांच की। सुबेदार मेजर बनवारीलाल ने गहलोत के जन्म दिन पर लोगो सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्तदान शिविर मे जो ब्लड का दान दिया जाता है जो परेशानी में गरीब लोगो के काम आता है। शिविर का समापन पूर्व चिकित्सा मंत्री राजकुमार शर्मा व काग्रेस के पीपीसी सदस्य विजेन्द्र सिंह इन्द्रपुरा ने किया। इस दोरान महिला काग्रेस की जिला महासचिव सुमित्रा सैनी बाघोली, नत्थूराम सैनी बड़ागांव, मनोहर सैनी, बड़ागांव, पूर्व प्रधान भगवाना राम सैनी, रणजित सैनी, महेश सैनी, जगदीश प्रसाद पटवारी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष नत्थूराम, बनवारीलाल सैनी आदि मौजुद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button