चुरूताजा खबर

आचार्य महाश्रमण के पदार्पण की तैयारियां जोरों पर

जैनियों की हवेलियां में रौनक शुरू, बाजार पोस्टर एवं आउटलुक से सजने लगे

सरदारशहर,[ जगदीश लाटा] श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण के पदार्पण की तैयारियों के सिलसिले में धर्मावलंबी, श्रावकों के साथ प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। नगर पालिका एवं प्रशासन सौंदर्यीकरण की कड़ी में अतिक्रमण हटाए जाने में संलग्न है। महाराज श्री के यहां प्रवास में आचार्य महाप्रज्ञ महाप्रयाण दिवस, अक्षय तृतीया , षष्ठीपूर्ती एवं युग प्रधान अलंकरण समारोह, पट्टोत्सव व भगवती दीक्षा आदि अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 25 अप्रैल को आचार्य महाश्रमण के यहां रतनगढ़ रोड पर स्थित दसवें आचार्य महाप्रज्ञ के समाधि स्थल, अध्यात्म का शांतिपीठ पर आगमन के बाद आचार्य महाप्रज्ञ के 13 वें महाप्रयाण दिवस पर 26 अप्रेल को श्रद्धार्पण समारोह व रात्रि को धम्म जागरण का आयोजन किया गया है।

फोटो- प्रियंका स्वामी

इस हेतु जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा, कोलकाता की ओर से धर्मावलंबियों व श्रावक श्राविकाओं को शहर भर में लाभान्वित किए जाने के लिए स्थानीय सभा से तेरापंथ भवन में एल ई डी स्क्रीन की व्यवस्था किये जाने के लिए कहा गया है। आचार्य महाश्रमण के यहां शुभ आगमन एवं प्रवास पर देश भर से एवं विदेशों से भी धर्मावलंबी व श्रावक आने शुरू हो गये हैं। जैनियों की हवेलियां खोल कर रंग रौगन शुरू कर दिया गया है। महाराज के ठिकाने समवसरण में भी भीड़ जुटने लगी है। बाजार में भी खंभों पर स्वागत, शुभकामनाओं के पोस्टर लगे दिखाई देने लगे हैं।

Related Articles

Back to top button