चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

अब बिना संकोच, हैडफोन की एप्रोच से होगी परिवार नियोजन की काउंसलिंग

स्वास्थ्य विभाग ने किया शुरू किया नवाचार

झुंझुनूं, जिले के स्वास्थ्य विभाग ने परिवार नियोजन विषय पर बात करने में होने वाले संकोच की बाधा को दूर करने के लिए एक नवाचार किया है। चिकित्सा विभाग अब जिले विभिन्न अस्पतालों में परिवार नियोजन की काउंसलिंग के लिए हैड फोन का इस्तेमाल करेगा जिससे काउंसलिंग चाहने वाले कि सभी शंकाओं की जानकारी और जबाब मिल सकेंगे। डिप्टी सीएमएचओ (परिवार कल्याण) डॉ नरोत्तम जागिड़ ने इस नवाचार का शुभारंभ जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलसीसर पर किया। जहाँ परिवार नियोजन की सलाह लेने आयी महिलाओं ने हैडफोन के जरिये काउंसलिंग हुई। डॉ जागिड़ ने बताया कि इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि सलाह लेने आने वाली महिला को परिवार नियोजन की रिकॉर्डेड जानकारी हेड फोन के जरिये स्वयं को ही सुनेगी। स्वास्थ्य कार्यकर्ता या काउंसलिंग को बार बार बात रिपीट नही करनी पड़ती। इस नवाचार के शुभारंभ के अवसर पर डवलमेंट पार्टनर आईपीई ग्लोबल की जयपुर डिविजनल कोर्डिनेटर दीपा गौतम, बीसीएमओ डॉ राहुल सुमन, सीएचसी प्रभारी डॉ सतवीर, डीएएसी संजीव महला बीपीएम कंचन महला मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button