अपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – हॉस्पिटल में भर्ती एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार

चित्तौड़गढ़ निवासी कैलाश कुमार एनडीपीएस के एक मामले में चूरू जिला जेल में बंद था

शनिवार शाम 7 बजे तक जेल प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं दी गई

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू के डीबी हॉस्पिटल में भर्ती एक कैदी के शनिवार को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। कैदी के फरार होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। फरार कैदी एनडीपीएस के एक मामले में जिला जेल में बंद था। अस्पताल में भर्ती कैदी को शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने पर डीबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वहीं पुलिस ने कैदी की तलाश शुरू कर दी है।जिला जेल के डीएसपी कैलाश सिंह ने बताया कि एक कैदी का शुगर लेवल बढ़ने पर डॉक्टर को दिखाने गए थे। चित्तौड़गढ़ निवासी कैलाश कुमार एनडीपीएस के एक मामले में चूरू जिला जेल में बंद था। जिसका शुगर लेवल बढ़ने पर उसे जिला जेल से डीबी हॉस्पिटल लाया गया था। शनिवार को उसकी तबीयत में सुधार हुआ था। कैदी पुलिस गार्ड को चकमा देकर रेलवे स्टेशन की ओर भाग गया। कैदी की तलाश के लिए शहर के बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन आदि सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस टीम भी तैनात की गई है।इस मामले में कोतवाली सीआई महेन्द्र कुमार चावला ने बताया कि हॉस्पिटल से कैदी के भागने की सूचना मिली है। लेकिन शनिवार शाम 7 बजे तक जेल प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर फरार कैदी की तलाश की जाएगी। दूसरी ओर जिला कारागृह के डीएसपी कैलाश सिंह शेखावत का कहना है कि पुलिस कस्टडी से कैदी भागा है तो उसको तलाश भी पुलिस ही करेगी। इसमें जेल प्रशासन क्या कर सकता है। क्योंकि जेल में बंद कैदी हॉस्पिटल में पुलिस कस्टडी से भागा है। उन्होंने बताया कि चितौड़गढ़ निवासी कैलाश कुमार दो अक्टूबर को राजगढ़ कोर्ट से चूरू जेल लाया गया था।

Related Articles

Back to top button