झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

झुंझुनूं में रास्ता बंद करने के विरोध में धरना प्रदर्शन

शहर के वार्ड नं. 11 के लोगों ने हवाई पट्टी पर एकत्रित होकर आवगमन का रास्ता बंद करने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। साथ ही आगामी चुनावों में क्षेत्र के लोगों ने वोट ना डालने का फैसला लिया। दरअसल वार्ड न. 11 भगत सिंह कॉलोनी के लोगों का कहना है कि एफसीआई गोदाम के पीछे शहीद भगत सिंह कॉलोनी बसी हुई है। जिसमें स्टेशन रोड़ से विद्युत निगम व हवाई पट्टी के बीच की सीमा के सहारे स्थित इस रास्ते का उपयोग काफी वर्षो से यहा के काश्तकार, खातेदार एवं इस नगर में से हुए वासिंदे करते आ रहे हे जो वर्तमान में भी चालू है। क्षेत्रवासी इस रास्ते से ही अपने पशुधन एवं अपने वाहन लाते व ले जाते आ रहे है। जिसको पूर्व में उपखण्ड अधिकारी ने रास्ते को खुलवाकर कायम किया हुआ है। साथ ही बताया की मुख्यमंत्री संवाद में भी इस रास्ते को शहीद भगत सिंह नगर के वासिन्दो के आवगमन के हितो को मध्य नजर रखते हुए यथावत चालू रखने के लिए अधिकारियों को आदेशित भी किया जा चुका है। उक्त रास्ते के पास 44 मीटर की चारदीवारी को छोडक़र शेष सम्पूर्ण हवाई पट्टी के चारों ओर चारदीवारी का निर्माण भी किया जा चुका है। शहीद भगत सिंह नगर वासियों ने बताया की उक्त रास्ते को प्रशासन अपनी हठधर्मिता अपनाते हुए उक्त शेष बच्चे 44 मीटर की चारदीवारी के रास्ते को बंद करने की फिराक में है। क्षेत्रवासियों ने बताया की उक्त रास्ता शहीद भगत सिंह नगर के वासिन्दो का आवागमन का काफी वर्षो पुराना रास्ता है। बंद हो जाने से क्षेत्रवासियो को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ेगा। क्षेत्रवासियों ने बताया कि अगर रास्ते को यथावत चालू नहीं रखा गया तो शहीद भगत सिंह नगर के वासिन्दे आगामी चुनावो का पूर्णतय बहिष्कार करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button