चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

जनसंख्या स्थिरीकरण में बेहतर कार्य कर अलसीसर पंचायत समिति ने जीते दो लाख रुपये

11 ग्राम पंचायत और 3 चिकित्सा संस्थाओं ने जीते 50-50 हजार रुपये

कलेक्टर डॉ खुशाल यादव ने पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र

झुंझुनू, जनसंख्या स्थिरीकरण का जिला स्तरीय सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार को सूचना केंद्र सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें जिला कलेक्टर डॉ खुशाल यादव ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जनसंख्या स्थिरीकरण व परिवार नियोजन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले संस्थाओं, अधिकारियों कर्मचारियों को सम्मानित किया गया । सूचना केंद्र सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ खुशाल यादव ने परिवार कल्याण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों, संस्थाओं को बधाई देते हुए कहा कि जिले में चिकित्सा के क्षेत्र में अच्छा काम हुआ है लेकिन कुछ क्षेत्रों में अभी भी सुधार की जरूरत है। उन्होंने चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन से वंचित व छुटे हुए परिवारों को जुड़वाने के लिये निर्देशित किया। कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने विभागीय स्किम की ब्रीफ़िंग की । डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ भंवरलाल सर्वा ने परिवार कल्याण कार्यक्रम में जिले की उपलब्धि और रणनीति के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
श्रेष्ठ पंचायत समिति का पुरस्कार अलसीसर प्रधान घासीराम चौधरी ने प्राप्त किया इनके साथ ही बीसीएमओ डॉ राहुल सुमन व उनकी टीम, जिला अस्पताल श्रेणी में पीएमओ डॉ कमलेश झाझड़िया को सीएचसी की श्रेणी में बुहाना इंचार्ज मेहन्द्र नेहरा व उनकी टीम, पीएचसी श्रेणी में सोलाना प्रभारी डॉ ओमप्रकाश व उनकी टीम को सम्मानित किया गया। साथ ही बीसीएमओ चिड़ावा व उनकी टीम को सम्मानित किया गया। वहीं ग्राम पंचायतों में पिलोद, बिबाबर, धमोरा, मोहनवाड़ी, लाम्बा, बिलवा, उदामन्दी, जाबासर, बेरी, भीखनसर, पचेरी और सोलाना सरपंच मय टीम को सम्मानित किया। कार्यक्रम में अलसीसर प्रधान घासीराम चौधरी ने मतदाता जागरूकता के तहत मतदान अवश्य करें कि शपथ दिलाई। इस अवसर पर डीडी आईसीडीएस बिजेंद्र राठौड़, सांख्यकी विभाग की सहायक निदेशक पूनम कटेवा, पीएमओ डॉ कमलेश झाझड़िया, डिप्टी सीएमएचओ हैल्थ डॉ छोटेलाल गुर्जर, आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह, पीआरओ हिमांशु सिंह, डीपीएम डॉ विक्रम सिंह, सीओ-आईईसी डॉ महेश कड़वासरा, सीओ-आशा संजीव महला सहित बीसीएमओ, बीपीएम, सीएचसी, पीएचसी इंचार्ज, एएनएम, आशाएं व स्टॉफ मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button