ताजा खबरसीकर

सीकर में आरयूआईडीपी द्वारा संवाद कार्यशाला आयोजित

 आरयूआईडीपी द्वारा बुधवार को होटल रॉयल इन में जनप्रतिनिधियों, नगर निकाय के पार्षदों, विभागीय अधिकारियों, मीडिया, एन.जी.ओं एवं अन्य सहयोगियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यकर्म में सांसद सुमेधान्द सरस्वती लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा, सीकर रतनलाल जलधारी, फतेहपुर नन्द  किशोर महरिया, जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल सहित आरयूआईडीपी के अधिकारियों ने सहभागिता दर्ज की। कार्यशाला में सीकर शहर में आरयूआईडीपी द्वारा लगभग एक सौ करोड़ रूपये की लागत से फैज प्रथम व द्वितीय में सड़क निर्माण, मरम्मत, पेयजल व्यवस्था के लिए किए गए कार्योें, प्रगतिरत कार्यों के संबंध में चर्चा की गई। कार्यशाला में जिला  कलेक्टर नरेशकुमार ठकराल के सानिध्य में सदन ने सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया कि आरयूआईडीपी द्वारा सीकर शहर में सड़के, पेयजल, सिवरेज लाईन, पाईप लाइन डालने,नलकूपों के संबंध में जो कार्य करवाये गए हैं उनकी धरातल पर जांच कराने के लिए जलदाय, पीडब्ल्यूडी, नगरपरिषद के संयुक्त विभागों की जांच समिति का गठन कर मौका निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की समीक्षा कर 15 दिन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। समिति में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश अध्यक्ष होंगे। उन्होंने कहा कि समिति जांच कर सर्वे रिपोर्ट आने के 15 दिन बाद आरयूआईडीपी द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में बताया गया कि सीकर शहर के विकास के लिए वर्षा जल निकासी के लिए 4.68 करोड़, सड़क निर्माण में 50.49 करोड़, जलाआपूर्ति में 35.74 करोड़ एवं अग्निशमन, ठोसकचरा निस्तारण उपक्रम के लिए 1.20 करोड़ रूपए व्यय किये गये है।

कार्यशाला में आरयूआईडीपी मुख्य अभियन्ता ए.के. जैन,एसई प्रवीण आकोदिया, डॉ. डी.आर. जांगीड़, माहनलाल मीणा, सभापती जीवण खां, आयुक्त श्रवण कुमार आदि विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button