झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

श्री कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेकर बच्चों को जीवन की राह में बढ़ना चाहिए आगे- डीएसपी मोहम्मद अयूब

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम

खेतङी [जयंत खाखरा ] श्री कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेकर बच्चों को अपने जीवन की राह में आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि श्री कृष्ण ने विकट परिस्थितियों में भी अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया लगभग उनके जीवन के 125 वर्षों में अलग-अलग भागों में उन्होंने अपना जीवन व्यतीत किया यह बात डीएसपी मोहम्मद अयूब ने राजोता स्थित विवेकानंद शिक्षण संस्थान में कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में कही। शुक्रवार शाम को संस्था में कृष्ण जन्माष्टमी से जुड़ी भव्य 21 झांकियां सजाई जिसमें राधा कृष्ण का मंदिर, कारागार का दृश्य, मथुरा से श्री की गोकुल तक की यात्रा, यशोदा का कृष्ण को पालने में झुलाना, पूतना राक्षसी का वध करना ,माखन चोरी ,श्री कृष्ण का विद्या अध्ययन करना ,गोवर्धन को उंगली पर धारण करना ,रामचंद्र का दरबार, मीरा के श्याम , गोपालक राधा कृष्ण, शिव परिवार, सुदामा सत्कार, विष्णु सैया ,रासलीला ,नन्हे-मुन्ने राधाकृष्ण, द्रोपती चीर हरण, कालिया मृदन ,कि बेहद सुंदर झांकियां सजाई ।विद्यालय परिसर को रोशनी से सजाया गया सैकड़ों बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया इस मौके पर तहसीलदार बंशीधर योगी, सत्यव्रत शास्त्री, द्वारकेशानंद महाराज ,मदन लाल सैनी ,देवाराम, थाना अधिकारी शीशराम मीणा, संस्थान निदेशक अशोक सिंह शेखावत, प्रमोद शास्त्री, राकेश सोनी, अशोक कुमार सहित कई अभिभावक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button